खौफनाक लव स्टोरी: बड़े भाई ने किया इश्क, छोटे को यूं चुकानी पड़ी कीमत

बिहार की राजधानी पटना के पास पुनपुन में बड़े भाई के प्यार करने की सजा छोटे भाई को अपनी जान की कीमत देकर चुकानी पड़ी. प्यार बड़े भाई आर्यन ने किया और सजा मिली छोटे भाई विकास को.

Advertisement
भाई के इश्क की कीमत चुकाने वाला विकास भाई के इश्क की कीमत चुकाने वाला विकास

मुकेश कुमार / सुजीत झा

  • पटना,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के पास पुनपुन में बड़े भाई के प्यार करने की सजा छोटे भाई को अपनी जान की कीमत देकर चुकानी पड़ी. प्यार बड़े भाई आर्यन ने किया और सजा मिली छोटे भाई विकास को. सजा भी ऐसी जिसकी उम्मीद न तो आर्यन को थी और न ही उसके घरवालों को. लेकिन उसकी प्रेमिका के घरवालों ने अंदर ही अंदर इस प्रेम कहानी से इतने गुस्से में थे कि छोटे भाई विकास की निर्मम हत्या कर दी. मृतक के परिजन पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं, वहीं पुलिस चुप्पी साधे हुए है.

इस खौफनाक लव स्टोरी की शुरुआत होती है पुनपुन के व्यवसायी राजकुमार गुप्ता के घर से. राज कुमार गुप्ता के बड़े बेटे आर्यन पड़ोस में रहने वाले मुखिया नवलेश की बेटी से प्यार करने लगा. दोनों के बीच प्यार इतना गहरा हो गया कि उन्होंने साथ जीने-मरने तक की कसम खा ली. साल भर दोनों घर से भाग गए. मामला पुलिस तक गया. मुखिया नवलेश ने अपने रसूख के दम पर आर्यन के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण का केस दर्ज करा दिया. पुलिस इस मामले की जांच मं जुट गई. तलाश शुरू कर दी गई.

झूठी इज्जत के नाम बेटी की हत्या

पुलिस ने आर्यन और मुखिया की बेटी की बरामदगी के लिए दिन-रात एक कर दिया. कुछ दिन बाद पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया. लड़की के नाबालिग होने के कारण आर्यन को जेल भेज दिया गया. आर्यन के जेल जाने के बाद मुखिया नवलेश ने अपनी बेटी की ही हत्या कर दी. मुखिया अपनी बेटी के प्यार करने के कारण इतने गुस्से में था कि उसका पारा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था. आए दिन मुखिया नवलेश और उसके परिवार वालों द्वारा आर्यन के परिवार को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी.

हत्या के बाद दहशत में पूरा परिवार
आर्यन के परिवार वालों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. परिणाम ये हुआ कि 21 सितंबर की सुबह मुखिया और उसके बेटे ने मिलकर आर्यन के छोटे भाई विकास की हत्या कर दी. इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब विकास सुबह घर से कोचिंग जाने के लिए निकला था. विकास की हत्या के बाद से आर्यन का पूरा परिवार दहशत में है. घर से बच्चे स्कूल जाना बंद कर दिए हैं. पीड़ित परिवार पुलिस पर आरोप लगा रहा है, लेकिन पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement