राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हरियाणा के पांच लाख के इनामी गैंगस्टर पपला गुर्जर से ज्यादा चर्चा उसकी प्रेमिका की हो रही है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रहने वाली उसकी प्रेमिका 'शबनम' (बदला हुआ नाम) जिम चलाती थी और उसी जिम में एक्सरसाइज करने के लिए पपला जाया करता था. पपला पहले दूसरी मराठी लड़की के प्यार में था, मगर इस नई प्रेमिका से मिलने के बाद उसने पुरानी प्रेमिका को छोड़ दिया और इसी के साथ रहने लगा.
शबनम आयुर्वेद में दूसरे वर्ष की छात्रा है और पहले पति से अभी तलाक हुआ है. पपला के प्यार में ऐसी पड़ी कि उसे कुछ दिन पहले अपने डॉक्टर पिता से मिलवाने लायी थी और जल्दी ही दोनों की शादी होने वाली थी. पपला शादी करके कोल्हापुर में ही बस जाना चाहता था, उसने शबनम के परिवार को अपना नाम मान सिंह बता रखा था. शबनम के परिवार से उसने कहा था कि वो राजस्थान की रॉयल फैमिली से सम्बन्ध रखता है. हालांकि उसने आधार कार्ड उदल सिंह के नाम बना रखा था, जिसका पता शबनम के घर वालों को भी था.
देखें: आजतक LIVE TV
जैसे ही पपला गिरफ्तार हुआ, शबनम पुलिस से बार-बार पूछ रही थी कि कौन है ये और जब एयरपोर्ट पर पहली बार पपला से आमना-सामना हुआ तो उसने पपला से पूछा 'कौन हो तुम?'
पपला ने जवाब में कहा मैं विक्रम गुर्जर उर्फ पपला हूं. जब से शबनम को पपला की सच्चाई का पता लगी है तब से ही शबनम गुमसुम रहने लगी है और जब भी पुलिस उससे पूछताछ करती है वो फूट-फूट कर रोने लगती है.
पपला की गिरफ्तारी के बाद उसे शिनाख्त परेड के लिए, दो दिन के लिए जेल में भेज दिया गया है. और शबनम को कोर्ट में पेश कर सात दिन की रिमांड पर लिया गया है. शबनम से उसके सभी ठिकानों और कारोबार के बारे में पता लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिन 31 लाख रुपयों को लेकर वो फरार हुआ था और इसके अलावा उसके पास पहले से ही बहुत सारे पैसे थे, उन्हीं पैसों को वो कोल्हापुर की लड़कियों पर खर्च करता था.
पपला की फरारी के दौरान राजस्थान पुलिस के कॉन्स्टेबल भी उसको सूचना पहुंचाते थे, इसी आरोप में नीमराणा के कॉन्स्टेबल सुधीर कुमार को निलंबित किया गया है. पपला के फ्लैट से जो भी कागज मिले हैं उसके आधार पर यह पता लगाया जा रहा है कि हरियाणा और राजस्थान में कौन कौन उसकी मदद कर रहा था.
शरत कुमार