राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम के भाई ने पति के परिवार से मांगी माफी, बोले- बहन से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं!

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के भाई ने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया कि उन्होंने सोनम से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं. यहां तक कि उसके खिलाफ कानूनी लड़ाई की बात कह रहे हैं.

Advertisement
राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया मोड़ राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया मोड़

रवीश पाल सिंह

  • शिलांग/इंदौर,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. राजा की पत्नी सोनम ने विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने उसकी हत्या करवाने का गुनाह कबूल कर लिया है. शिलांग पुलिस द्वारा पेश किए गए ठोस सबूतों और कड़ाई से की गई पूछताछ ने सोनम को सच उगलने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद सोनम के भाई ने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया कि उन्होंने सोनम से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं. यहां तक कि उसके खिलाफ कानूनी लड़ाई की बात कह रहे हैं.

Advertisement

सोनम के गोविंद रघुवंशी भाई ने कहा, "हमें 100 फीसदी यकीन है कि सोनम ने ही हत्या करवाई है. सबूतों के आधार पर यह साफ है. हमने राजा रघुवंशी के परिवार से माफी मांगी है. यदि सोनम दोषी है, तो उसे फांसी होनी चाहिए." उधर, शिलांग पुलिस ने वारदात के बाद सोनम की हत्यारों के साथ मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज दिखाया, जिसमें वो उनसे बातचीत करती नजर आई. पुलिस ने कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सवाल तैयार किए, जिनका सोनम के पास कोई जवाब नहीं था.

शिलांग पुलिस ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की है. इस दौरान सोनम के बयानों में कई विरोधाभास सामने आए, जिसने उसके गुनाह को और पक्का कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने हत्या के पीछे निजी रंजिश और पारिवारिक विवाद को कारण बताया. पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच को तेज कर दी है. हत्याकांड में शामिल अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है. सोनम ने कुछ अन्य लोगों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनके आधार पर कार्रवाई हो रही है.

Advertisement

इससे पहले गोविंद रघुवंशी मृतक राजा के घर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि जिसने हत्या की, उसे फांसी की सजा मिले. उन्होंने दावा किया कि उसे सोनम की साजिश की कोई जानकारी नहीं थी. वो गाजीपुर में सोनम से सिर्फ दो मिनट के लिए मिला, लेकिन उसने कोई गुनाह नहीं कबूला. उन्होंने कहा कि राज कुशवाह उनके वहां सिर्फ कर्मचारी था. सोनम का उसके साथ कोई अफेयर नहीं था. वो उसे राखी बांधती थी. सोनम ने अपनी मां को राज कुशवाह के बारे में कुछ नहीं बताया था. 

बताते चलें कि राजा रघुवंशी मर्डर केस को सुलझाने का दावा करने वाली मेघालय पुलिस का कहना है इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी है. उसने अपने राज कुशवाहा और चारों सुपारी किलर की मदद से इस साजिश को अंजाम दिया है. पुलिस सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले गई है, जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. मेघालय पुलिस ने पूरे ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन हनीमून' रखा था. इसके तहत सभी आरोपियों को पकड़ा गया. इसकी जांच के लिए गठित एसआईटी में 120 पुलिसकर्मी शामिल थे. 

पुलिस टीमों की अगुवाई ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम और एसपी (सिटी) हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर कर रहे थे. इस जांच में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जेंटिया हिल्स माउंटेनियरिंग क्लब और स्निफर डॉग्स की टीम भी शामिल रही है. पुलिस ने ड्रोन की मदद भी ली थी. इसके अलावा टेक्नीकल सर्विसलांस के जरिए सभी आरोपियों के बातचीत का ब्यौरा एकत्र किया गया, जिससे उनके बारे में खुलासा हो सका. इसी आधार पर पुलिस ने तीन राज्यों में ऑपरेशन चलाकर इस मामले का खुलासा किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement