इंसाफ की आस: PM रिपोर्ट से सामने आया रितु की मौत का राज!

यूपी के कन्नौज में अपनी बेटी के लिए इंसाफ की उम्मीद में उसके शव को करीब एक महीने से सहेज कर रखने वाले पिता की जीत हुई. मृतका रितु के परिजनों की मांग पर प्रशासन ने दोबारा पोस्टमार्टम कराया है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का मानना है कि नई रिपोर्ट पहले से अलग है. रितु की मौत गंभीर चोट लगने से हुई है.

Advertisement
इंसाफ की आस में एक महीने तक सहेजा बेटी का शव इंसाफ की आस में एक महीने तक सहेजा बेटी का शव

मुकेश कुमार / आमिर हक

  • लखनऊ,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

यूपी के कन्नौज में अपनी बेटी के लिए इंसाफ की उम्मीद में उसके शव को करीब एक महीने से सहेज कर रखने वाले पिता की जीत हुई. मृतका रितु के परिजनों की मांग पर प्रशासन ने दोबारा पोस्टमार्टम कराया है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का मानना है कि नई रिपोर्ट पहले से अलग है. रितु की मौत गंभीर चोट लगने से हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक रितु की रहस्यमयी परिस्थितियों में एक इमारत की 17वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. उसके परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मौत के एक महीने बाद पांच डॉक्टरों के पैनल ने दोबारा पोस्टमार्टम किया. इसके आधार पर परिवार के शक को बल मिला, क्योंकि इस बार की रिपोर्ट अलग है.

जानिए, क्या कहते हैं सीएचसी कन्नौज के सीएमएस डॉ. भीकम सिंह...

रिपोर्टर- इससे पहले भी पोस्टमार्टम हो चुका है, तो दोनों के बीच में क्या भिन्नता है?
डॉक्टर- नई रिपोर्ट पुरानी रिपोर्ट से काफी भिन्न है. बॉडी काफी पुरानी हो गई है. वर्तमान में हमें जो मिली है. हम उसी के आधार पर रिपोर्ट तैयार करते हैं. इसकी जो भी बॉडी फायनिंग्स हैं, उनको रिकोर्ड कर लिया गया है. हम उसको लिख रहे हैं. हम तो केवल इंजरी के बारे में बता सकते हैं. बाकी पार्ट तो पुलिस के इंवेस्टिगेशन का है.

रिपोर्टर- मृतिका के शरीर पर जो चोट आई है, वह गिरने की है या मारने की?
डॉक्टर- इस संबंध में कुछ भी क्लीयर नही कहा जा सकता है.

रिपोर्टर- आप एक डाक्टर की हैसियत से बताइए कि क्या लग रहा है? यह चोट गिरने की है या किसी के मारने की?
डॉक्टर- चोट मेजर है, लेकिन यह नहीं बताया जा सकता कि उनका मोड क्या है.

रिपोर्टर- गिरने की चोट अलग होती है और किसी के मारने की अलग होती है. यह तो जनरल बात है. आप एक डॉक्टर की हैसियत से क्या कहेंगे?
डॉक्टर- यह रिपोर्ट बिलकुल गोपनीय रखी जाती है.

रिपोर्टर- नहीं रिपोर्ट गोपनीय है, लेकिन एक जनरल भाषा में पूछ रहे हैं कि यह हत्या हो सकती है या आत्महत्या?
डॉक्टर- इस संबंध में स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है.

रिपोर्टर- आपने जो पोस्टमार्टम किया है, उसके आधार पर क्या लग रहा है आपको?
डॉक्टर- देखिए, मौत का कारण गंभीर और शॉट की वजह से है. अब चोट किस तरह से आई, यह पुलिस जांच का विषय है.

ग्रेटर नोएडा की गलगोटिया यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रही रितु ने एनआरआई सिटी सोसायटी की 17वीं मंज़िल से छलांग लगाई थी. पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला था, उसमें उसने अपनी चार सहेलियों पर मौत का इल्जाम लगाया था. उस पर एक शॉपिंग स्टोर से क्रीम चोरी का भी आरोप लगा था, जिसके बाद सहेलियां उसे बेइज्जत करती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement