Madhya Pradesh के Rewa के रहने वाले Dharmjay Singh की Corona की वजह से मौत हो गई. वो एक संपन्न किसान बताए जाते थे, लेकिन पिछले साल May के महीने में Corona Virus की चपेट में आए थे, और तब से ही उनका इलाज चेन्नई में चल रहा था, लेकिन 8 महीने से ज्यादा का वक्त गुजर गया जो किसी भी कोरोना पेशंट का सबसे लंबा Treatment बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक उनके इलाज में 8 Crore रुपये का खर्चा हो गया, इसके बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. मंगलवार 11 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया.