दिल्ली के 3 बड़े अस्पतालों पर एक साथ कोरोना वायरस की मार पड़ी है. जगजीवनराम अस्पताल, बाड़ा हिंदूराव अस्पताल और एम्स. कोरोना मरीजों का इलाज करने में जुटे इन तीनों अस्पतालों के कुछ स्वास्थ्यकर्मी खुद ही संक्रमण का शिकार हो गए. वायरस का सबसे ताजा हमला देश के सबसे बड़े और जाने माने अस्पताल एम्स पर हुआ है. एम्स में काम करने वाली एक नर्स में संक्रमण की पुष्टि हुई है. एम्स के कैंसर विभाग में काम करती थी ये नर्स. इस नर्स के दो बच्चे भी कोरोना से संक्रमित हैं. दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव अस्पताल पर तो इससे भी तग़डी मार पड़ी. हालात ऐसे बन गए कि अस्पताल पर ताला ही लगाना पड़ गया. देखें ये रिपोर्ट.