यूपी: 24 घंटे में 685 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 672 संक्रमितों ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 22 हजार से ज्यादा मरीज हैं. सोमवार को 685 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वहीं राज्य में अब तक कोरोना की चपेट में आने से 672 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
यूपी में कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो) यूपी में कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

  • उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं 6,650
  • 15,506 मरीज हुए रिकवर, अब तक 672 की मौत

उत्तर प्रदेश में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 685 पॉजिटिव मरीज पाए गए. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 6,650 एक्टिव केस हैं, जबकि 15,506 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 672 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement

इन आंकड़ों के साथ यूपी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार के पार हो गया है. राज्य में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 598 मामले सामने आए थे, तब एक्टिव मरीजों की संख्या 6,679 थी और 14,808 लोग इस संक्रमण से रिकवर हो चुके थे. रविवार तक राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 660 था, जो सोमवार को बढ़कर 672 हो गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वहीं दिल्ली से सटे और यूपी के गाजियाबाद जिले के एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह और उनकी पत्नी गुंजा सिंह एसडीएम, जेवर (ग्रेटर नोएडा) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद उनके बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारनटीन किया गया है.

एसडीएम, जेवर लगातार कंटेनमेंट जोन का दौरा कर रही थीं और कुछ दिन से उन्हें फीवर था, जिसके बाद उनका टेस्ट कराया गया जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकलीं. अब उन्हें गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौरतलब है कि देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 48 हजार 318 (548,318) हो गया है. इनमें से 16,475 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं 3 लाख 21 हजार 723 (321,723) लोगों कोरोना से रिकवर हो चुके हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement