बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने लंदन से आने के बाद खुद कमें न्वारनटीन हीं रहीं और फ्लाइट पकड़ कर लखनऊ पहुंच गईं. ऐसा कर कनिका ने पहले एयरपोर्ट पर और बाद में और जगह कई लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डाला. ऐसे ही एक और मामला सामने आया है.
कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला बेंगलुरू में क्वारंटीन से बच कर दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ ली. महिला 8 मार्च को अपने माता-पिता के घर आगरा पहुंच गई. इस महिला का पति गूगल में कार्यरत है और उसका सैंपल भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था.
ऐसी घटनाओं के बीच एक सच्चाई ये है कि देश के घरेलू उड़ान वाले ज्यादातर हवाई अड्डों पर अब भी थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं है. आजतक/इंडिया टुडे ने नई दिल्ली के घरेलू एयरपोर्ट T1 पहुंचने वाले कुछ यात्रियों से बात की. यात्रियों का कहना है कि सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्धों को फ्लाइट पर नहीं चढ़ने दिया जाए. दूसरे यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऐसा किए जाना जरूरी है.
कर्नाटक से आने वाले एक यात्री ने कहा, हम बेंगलुरू से दिल्ली फ्लाइट पकड़ कर आए. एयरपोर्ट्स को सैनिटाइज किया गया और इस्तेमाल के लिए सैनिटाइजर्स भी दिए जा रहे हैं, लेकिन थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हुई.
हैदराबाद से आए अंकित ने कहा, मैं अपने घर आया हूं. मैं हैदराबाद में काम करता हूं. तेलंगाना में कोई थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हो रही, लेकिन मैं समझता हूं कि यात्रियों को चेक किया जाना चाहिए और सबकी स्क्रीनिंग की जाए. पटना से आए एक यात्री ने भी किसी तरह की थर्मल स्क्रीनिंग होने से इनकार किया.
सूत्रों के मुताबिक, नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कहना है कि ऐसे फैसले लेने का अधिकार स्वास्थ्य मंत्रालय को है. अभी उसने घरेलू यात्रियों की स्क्रीनिंग को लेकर फैसला नहीं किया है. देश में अभी केरल और पश्चिम बंगाल दो ही ऐसे राज्य हैं जहां घरेलू हवाई अड्डों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग हो रही है. महाराष्ट्र में स्टैम्पिंग सिर्फ अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर ही की जा रही है.
इस बीच सरकार ने 22 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर 22 मार्च तक सख्त पाबंदी लगा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया, केरल और पश्चिम बंगाल जैसे कुछ राज्य घरेलू यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं. हमने राज्यों से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते केस पर बोले केजरीवाल- जरूरत पड़ी तो दिल्ली में करेंगे लॉकडाउन
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र-केरल-दिल्ली में तेजी से बढ़े रहे कोरोना के केस, मरीजों की संख्या हुई 322
मिलन शर्मा