मुंबई: इस अस्पताल में होगा कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का इलाज

मुंबई के रजवाड़ी हॉस्पिटल में अब केवल कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का इलाज होगा. इसलिए यहां के नियमित मरीजों को जल्द ही दूसरे अस्पतालों में भेजा जाएगा.

Advertisement
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी (फाइल फोटो- Aajtak) महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी (फाइल फोटो- Aajtak)

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

  • कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं के लिए अलग अस्पताल
  • महाराष्ट्र में कोरोना के 3202 मामले, अबतक 194 लोगों की मौत

मुंबई में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए एक अस्पताल अलग से तैयार किया गया है. मुंबई के घाटकोपर के रजवाड़ी हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित सिर्फ गर्भवती महिलाओं का इलाज होगा. बता दें कि मुंबई से एक 30 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आ चुका है. गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. महिला नालासोपारा की रहने वाली थी.

Advertisement

वहीं, एक अन्य मामले में मुंबई के कई अस्पतालों ने एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला को एडमिट करने से इनकार कर दिया. बाद में महिला को नायर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. ये दोनों मामला सामने आने के बाद गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से अस्पताल की व्यवस्था की गई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

म्युनिसिपल कमिश्नर ने अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक में फैसला लिया कि रजवाड़ी हॉस्पिटल के नियमित मरीजों को जल्द ही दूसरे अस्पतालों में भेजा जाएगा. सामान्य मरीजों को सायन, फोर्टिस और हीरानंदानी अस्पताल में भेजा जाएगा. जबकि आईसीयू के मरीजों को हीरानंदानी या एसआरवी हॉस्पिटल, चेंबर में शिफ्ट किया जाएगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

रजवाड़ी हॉस्पिटल ने हाल ही में कोरोना मरीजों के लिए 100 आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं. रजवाड़ी हॉस्पिटल के सुप्रिटेंडेंट डॉ. विद्या ठाकुर ने कहा कि सुविधा मुहैया करने में एक या दो दिन और लगेंगे.

Advertisement

गौरतलब हो कि देश भर में कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र ही प्रभावित है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से कुल 194 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 3,202 है. मुंबई शहर में अकेले कोरोना के 2073 मामले सामने आए हैं.

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement