केरल के मंत्री वी.एस. सुनील कुमार दोबारा से कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बुधवार की शाम वी.एस सुनील के दोबारा से कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद उन्हें त्रिसूर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया. मंत्री के बेटे निरंजन कृष्णा में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. मिनिस्टर ने अपने बेटे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही कोरोना का RTPCR टेस्ट कराया था जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं.
मंत्री वी.एस सुनील कुमार और उनके बेटे निरंजन कुमार दोनों ही त्रिसूर मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहेंगे जबतक कि उनका कोरोना नेगेटिव नहीं आ जाता. केरल हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी सूचना देते हुए कहा है कि जो भी लोग बीते दिनों में मंत्री के कांटेक्ट में आए हैं उन्हें क्वारंटाइन हो जाना चाहिए. मिली जानकारी के अनुसार मंत्री को फिलहाल कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है. इससे पहले पिछले साल के सितंबर महीने में वे पहली बार कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
आपको बता दें कि बीते दिनों केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को भी कोरोना संक्रमण हुआ था. जिसके बाद उन्हें कोझीकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब उनकी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. मेडिकल बोर्ड ने कहा है कि मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन 8 अप्रैल के दिन कोरोना पॉजिटिव हुए थे. अब पिनराई विजयन अपने घर कन्नूर जाएंगे. कुछ दिन क्वारंटाइन में बिताने के बाद वे अपने कार्यालय वापस आ जाएंगे. मुख्यमंत्री की पत्नी कमला और उनके पोते ईशान को भी बुधवार के दिन अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
विवेक राजगोपाल