कोरोना से हुई थी पूर्व केंद्रीय मंत्री की मौत, सभी लोग क्वारनटीन

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. नामग्याल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. इसके बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल सभी लोगों को होम क्वारनटीन रहने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. नामग्याल पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. नामग्याल

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

  • लद्दाख से तीन बार सांसद रह चुके पी. नामग्याल
  • कल हुई थी मौत, आज आई कोरोना रिपोर्ट

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. नामग्याल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. इसके बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल सभी लोगों को होम क्वारनटीन रहने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि पी. नामग्याल की मौत कल हुई थी. इसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई है.

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री और लद्दाख से तीन बार कांग्रेस सांसद रहे पी. नामग्याल का सोमवार को निधन हो गया था. वह 83 साल के थे. उनके परिवार के करीबी सूत्रों का कहना था कि नामग्याल करीब एक पखवाड़े पहले दिल्ली से लौटे थे. इसके बाद से वह अस्वस्थ थे और उनका इलाज चल रहा था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

लद्दाख में बौद्धों के बीच व्यापक रूप से सम्मानित पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. नामग्याल एक किसान और सामाजिक कार्यकर्ता होने के अलावा खेल और संगीत में भी रुचि रखते थे. वह जम्मू और कश्मीर कांग्रेस के राज्य महासचिव और उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के सदस्य भी रहे हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

1984 में पी. नामग्याल लद्दाख सीट से लोकसभा का चुनाव जीते थे. 1988-89 के बीच केंद्रीय उप मंत्री भी रहे. वह 1996 में तीसरी बार लोकसभा के लिए चुने गए. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर सैफुद्दीन सोज और जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष जी. मीर सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी मौत पर दुख जाहिर किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement