दुनिया को कोरोना से बचाने के लिए फिर से तैयार भारत, साल के अंत में शुरू हो सकता है टीकों का एक्सपोर्ट

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देशभर में महीनों से वैक्सीनेशन अभियान जारी है. शुरुआती समय में भारत ने अन्य देशों को वैक्सीन सप्लाई की, लेकिन दूसरी लहर में टीकों की कथित कमी होने के बाद रोक दिया गया. अब एक बार फिर से अन्य देशों को टीकों की सप्लाई शुरू होने वाली है.

Advertisement
कोविड वैक्सीनेशन (प्रतीकात्मक तस्वीर) कोविड वैक्सीनेशन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • साल के अंत तक वैक्सीन एक्सपोर्ट शुरू होने की संभावना
  • दूसरी लहर के दौरान बंद किया गया था टीकों का एक्सपोर्ट

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देशभर में महीनों से वैक्सीनेशन अभियान जारी है. शुरुआती समय में भारत ने अन्य देशों को वैक्सीन सप्लाई की, लेकिन दूसरी लहर में टीकों की कथित कमी होने के बाद रोक दिया गया. अब एक बार फिर से अन्य देशों को टीकों की सप्लाई शुरू होने वाली है.

एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को बताया कि भारत अन्य देशों को कोरोना वैक्सीन की सप्लाई करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह की सप्लाई साल के साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है. तब तक प्रोडक्शन भी एक्सपोर्ट लायक हो जाएगा. हालांकि, अधिकारी ने कहा कि अन्य देशों को टीकों की आपूर्ति को देश के टीकाकरण कार्यक्रम के खिलाफ संतुलित करना होगा.

Advertisement

अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर न्यूज एजेंसी को कहा, "अन्य देशों को टीके उपलब्ध कराने के लिए भारत की प्रतिबद्धता कायम है. इसे भारतीय नेतृत्व ने दोहराया है. हालांकि, अन्य देशों को प्रमुख आपूर्ति को देश के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए भारत की अपनी टीकों की जरूरतों के खिलाफ संतुलित करना होगा.''

दुनिया में टीकों का सबसे बड़ा उत्पादक भारत!

बता दें कि भारत कुल मिलाकर टीकों का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है. अप्रैल महीने में कोविड के टीकों का एक्सपोर्ट बंद कर दिया गया था, क्योंकि उस समय दूसरी लहर में काफी ज्यादा मामले सामने आने लगे थे और देश को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जानी थी. अधिकारी के अनुसार, वर्तमान में सरकार की प्राथमिकता भारत की एलिजिबल आबादी को प्रभावी ढंग से और कम-से-कम समय में वैक्सीन लगाना है.

Advertisement

उन्होंने कहा, "एक्सपोर्ट की जरूरतों और प्रतिबद्धताओं को भी सावधानीपूर्वक देखा और मॉनिटर किया जा रहा है. टीकों के निर्यात के लिए कैलिब्रेटेड दृष्टिकोण अपनाया जाएगा.'' अधिकारी ने कहा, "भारत विशेष रूप से कोवैक्स के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहेगा."

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने 14 अक्टूबर को कहा था कि नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार और ईरान को उनकी आपूर्ति फिर से शुरू करने के सरकार के फैसले के अनुसार कोरोनावायरस के टीके भेजे गए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सरकार ने शुरुआत में पड़ोसी देशों को सप्लाई करने का फैसला किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement