गुजरात कांग्रेस के नेता भरत सिंह सोलंकी कोरोना पॉजिटिव

गुजरात कांग्रेस के नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्हें वडोदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर है.

Advertisement
गुजरात कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी (फाइल फोटो-PTI) गुजरात कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी (फाइल फोटो-PTI)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

  • वडोदरा अस्पताल में चल रहा है इलाज
  • गुजरात में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

गुजरात कांग्रेस के नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्हें वडोदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि भरत सिंह सोलंकी को कांग्रेस ने राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे. इसके बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से हड़कंप मच गया है.

Advertisement

भरत सिंह सोलंकी, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी के बेटे हैं. वह यूपीए की सरकार के दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा वे साल 2004 से 2006 के बीच वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में सचिव रह चुके हैं. उन्होंने गुजरात की आणंद लोकसभा सीट से 2004 और 2009 का चुनाव जीता था.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

भरत सिंह सोलंकी ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 1992 में गुजरात कांग्रेस कमेटी के जनरल सेकेट्री के रूप में की. वह 1995 से 2004 तक तीन बार विधायक बने. 2003 से 2004 के बीच वह विधानसभा में विपक्ष के उपनेता भी रहे. 2004 में वह आणंद लोकसभा सीट से चुनाव जीते. 2004 में उन्हें कांग्रेस का सचिव बनाया गया.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

भरत सिंह सोलंकी 2006 से 2008 तक गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे. वह जून 2009 से जनवरी 2011 तक केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री रहे. जनवरी 2011 से अक्टूबर 2012 तक रेल राज्य मंत्री रहे, फिर अक्टूबर 2012 से 2014 तक पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे. उन्हें 2015 में गुजरात कांग्रेस का फिर से अध्यक्ष बनाया गया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कांग्रेस ने भरत सिंह सोलंकी को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वोटिंग से पहले कई कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. इस वजह से वह चुनाव हार गए. चार में से कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली, जिस पर शक्ति सिंह गोहिल ने जीत दर्ज की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement