दिल्ली: ओमिक्रॉन से पुलिस कर्मियों को बचाने के लिए बनाए गए नोडल ऑफिसर, उचित इलाज के निर्देश

स्पेशल कमिश्रर शालिनी सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के सभी 15 जिलों के डीसीपी को भी इलाज के उचित इंतजाम कराने के निर्देश दिए गए हैं. कहा गया है कि इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए.

Advertisement
फाइल फोटो. फाइल फोटो.

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:54 AM IST
  • सभी 15 जिलों के डीसीपी को दिए गए निर्देश
  • दिल्ली पुलिस की सभी यूनिट के प्रमुखों को बनाया नोडल ऑफिसर

दिल्ली में ओमिक्रॉन से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस की तैयारियां तेज हो गई हैं.  पुलिस हेड क्वार्टर में दिल्ली पुलिस की सभी यूनिट के प्रमुखों को उस यूनिट का नोडल ऑफिसर बनाया है. स्पेशल कमिश्रर शालिनी सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के सभी 15 जिलों के डीसीपी को भी इलाज के उचित इंतजाम कराने के निर्देश दिए गए हैं. कहा गया है कि इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए.

Advertisement

वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान शालिनी सिंह ने रोहिणी में 8 और शहादरा में बनाए गए  कोविड केयर सेंटर को फिर से चालू कराने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि वहां पहले की तरह जल्द मेडिकल इमरजेंसी सुविधाएं बहाल की जाए. वीडियो कांफ्रेंस के दौरान यह भी कहा गया है कि सभी सेंटरों में पहले की तरह अच्छी सुविधाएं मुहैया की जाएं ताकि किसी भी पुलिसकर्मी को कोई दिक्कत ना आए. ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को SOP भी जारी की गई है और इसका पालन हर हालत में करने को कहा गया है. 

दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा है कि वे ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर, सैनिटाइजर, मास्क, दवा, अस्पताल में बिस्तर वगैरह के बारे में लगातार पता करते रहे. जो भी उपकरण सेंटर पर मौजूद हैं उन्हें देख लें कि वह ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं. अगर उपकरण ठीक से नहीं काम कर रहा है तो नए उपकरण खरीदा जाए. वहीं, फिलहाल ड्यूटी में या शिफ्ट में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है. अगर किसी पुलिस कर्मी में कोरोना से संबंधित लक्षण दिखते हैं तो जांच के बाद इलाज और छुट्टी की व्यवस्था की जाने की बात कही गई है. 

Advertisement

दूसरी लहर में 17 हजार पुलिस कर्मी हुए थे संक्रमित
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में करीब 17 हजार पुलिस कर्मी संक्रमित हुए थे जबकि 43 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो गई थी. इससे पहले पहली लहर में दिल्ली पुलिस के लगभग 7667 जवान कोरोना पॉजिटिव हुए थे. जबकि 36 की मौत हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement