मरकज से लौटे जमातियों की यूपी के कई इलाकों में तलाश, 8 धर्म प्रचारक क्वारनटीन

तबलीगी जमात के मरकज में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है. दिल्ली के बाद लखनऊ और बिजनौर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. तबलीगी जमात के 8 धर्म प्रचारक नगीना की जामुन वाली मस्जिद में मिले. ये लोग इंडोनेशिया से आये थे.

Advertisement
निजामुद्दीन स्थित जमात के मरकज से लोगों को बाहर निकाला गया (फाइल फोटो-PTI) निजामुद्दीन स्थित जमात के मरकज से लोगों को बाहर निकाला गया (फाइल फोटो-PTI)

कुमार अभिषेक

  • बिजनौर,
  • 31 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

  • नगीना के मस्जिद से मिले 8 विदेश से लौटे धर्म प्रचारक
  • पुलिस ने मस्जिद के 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. अब मरकज में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है. दिल्ली के बाद लखनऊ और बिजनौर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. तब्लीगी जमात के 8 धर्म प्रचारक नगीना की जामुन वाली मस्जिद में मिले. ये लोग इंडोनेशिया से आये थे.

Advertisement

प्रशासन के मुताबिक, ये सभी धर्म प्रचारक इंडोनेशिया से दिल्ली आए. इसके बाद यह दिल्ली से ओडिशा गए. इसके बाद 21 मार्च को नगीना की जामुन वाली मस्जिद में प्रचार करने पहुंचे. पुलिस ने सभी धर्म प्रचारक को जांच के लिए आईसोलेशन सेंटर भेजा है. इसके साथ ही मस्जिद के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जामुन वाली मस्जिद के 5 लोगो के खिलाफ धारा 188, 268, 270 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. कुछ देर में पूरे मस्जिद को सेनिटाइज किया जाएगा. बिजनौर के अलावा लखनऊ के अमीनाबाद समेत कई इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दरअसल, तब्लीगी जमात के मरकज में हुए धार्मिक आयोजन में शामिल हुए लोगों का कनेक्शन 19 राज्यों तक है. जमात में शामिल जो लोग लौटे वो देश के 19 राज्यों में फैले हैं. अब हर राज्य में इनकी तलाश कर क्वारंटीन किया जा रहा है. मरकज पर धार्मिक आयोजन के वक्त वहां 3 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहे.

Advertisement

इसमें विदेश से आए नागरिक भी थे. ये लोग जब यहां से निकलकर दूसरे राज्यों में गए तो उसमें 34 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सबकी ट्रैवल हिस्ट्री का कनेक्शन मरकज से जुड़ रहा है. मरकज में रहे रहे ऐसे 10 लोगों की अलग-अलग राज्यों में मौत हो चुकी है. मरने वालों में तेलंगाना से लेकर कश्मीर तक पहुंचे लोग हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement