कोरोना: दिल्ली के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद, घर से कॉपी चेक करेंगे टीचर

कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने 19 से 31 मार्च 2020 तक के लिए दिल्ली के सभी स्कूल बंद कर दिए हैं. शिक्षकों से घर से आंसरशीट चेक करने को कहा गया है.

Advertisement
केरल के एक स्कूल का खाली पड़ा क्लासरूम केरल के एक स्कूल का खाली पड़ा क्लासरूम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

  • दिल्ली के सभी 19 से 31 मार्च तक बंद
  • घर से आंसर शीट का मूल्यांकन करेंगे टीचर
  • 31 मार्च तक सभी होम एग्जाम भी हुए कैंसिल

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. निदेशालय ने सकुर्लर जारी करके इसकी सूचना दी है.

इससे पहले दिल्ली सरकार ने 12 मार्च को घोषणा की थी कि फिलहाल सिर्फ वो स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे जहां परीक्षाएं जारी हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए अब शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने की घोषणा कर दी है.

Advertisement

श‍िक्षा निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि सभी सरकारी स्कूल, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, गैर सहायता प्राप्त शिक्षा निदेशालय के प्राइवेट स्कूल, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली कंटोनमेंट बोर्ड, दिल्ली के सभी प्रमुख, स्टूडेंट्स, टीचिंग स्टाफ और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. इन स्कूलों में वार्षिक परीक्षा भी 19 मार्च से 31 मार्च तक के लिए स्थगित की गई है. साथ ही ये भी कहा गया है कि अभी हुई परीक्षाओं की कॉपी चेकिंग का काम टीचर घरों से करेंगे.

कोरोना वायरस: एक्सपर्ट से जानें कितना सेफ हैं बस-ट्रेन-मेट्रो का सफर

शरीर में इस तरह धीरे-धीरे उभरते हैं कोरोना वायरस के लक्षण

जानिए- कैसे होता है कोरोना वायरस का टेस्ट, कितना है मुश्किल?

आइसोलेशन वार्ड सुनकर डरिए नहीं, इंडिया टुडे की पत्रकार से जानें असलियत

Advertisement

दिल्ली सरकार पहले ही कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर चुकी है. इससे पहले 12 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा घरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा की थी. अभी तक केवल वे स्कूल और कॉलेज खुले थे, जहां अभी परीक्षाएं जारी थीं. सरकार ने सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉलों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं.

बता दें कि हरियाणा और यूपी में भी कक्षा 1 से लेकर 8 तक की परीक्षाओं को कैंसल कर दिया है. यूपी में बच्चों की परफार्मेंस के हिसाब से उन्हें बिना परीक्षा अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का भी आदेश जारी किया गया है. कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. पहले जेईई मेन की परीक्षा 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को होनी थी. अब इस परीक्षा की नई तारीख 31 मार्च को घोषित की जाएगी. जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement