भारत में Corona के XE वैरिएंट की एंट्री कन्फर्म, जानें चिंता की बात क्यों?

XE Variant in India: देश में कोरोना वायरस के नए XE वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. जीनोम सीक्वेंसिंग की निगरानी करने वाले INSACOG के बुलेटिन में XE वैरिएंट का एक केस मिलने की पुष्टि की गई है.

Advertisement
भारत में कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री हो गई है. (फाइल फोटो-PTI) भारत में कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री हो गई है. (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • BA.2 से ज्यादा संक्रामक है XE वैरिएंट
  • 19 जनवरी को UK में आया था पहला केस

XE Variant in India: भारत में कोरोना के XE वैरिएंट की एंट्री हो गई है. इसकी पुष्टि भारत में जीनोम सिक्वेंसिंग की निगरानी करने वाली संस्था INSACOG के वीकली बुलेटिन में की गई है. INSACOG के बुलेटिन में बताया गया है कि देश में XE वैरिएंट का एक केस आ चुका है. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, XE वैरिएंट ओमिक्रॉन के ही सब-लीनेज BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है. इसे BA.2 की तुलना में 10% ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है. XE वैरिएंट का पहला केस इसी साल 19 जनवरी को यूके में मिला था.

Advertisement

INSACOG के बुलेटिन में कहा गया है कि भारत में अब भी ओमिक्रॉन (BA.2) डोमिनेंट वैरिएंट बना हुआ है. BA.2 के ही सब-लीजने BA.2.10 और BA.2.12 की पहचान की गई है. हालांकि, अब तक इनसे गंभीर बीमारी होने की सूचना नहीं मिली है. इस बुलेटिन में ये भी कहा गया है कि 12 राज्यों में केस बढ़ रहे हैं और 19 राज्यों में मामलों में गिरावट आ रही है. 

भारत में XE वैरिएंट की एंट्री ने चिंता बढ़ा दी है. वो इसलिए क्योंकि BA.2 की तुलना में XE वैरिएंट 10% ज्यादा संक्रामक है और नए वैरिएंट के आने से नई लहर का खतरा भी बढ़ जाता है. हालांकि, अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. 

ये भी पढ़ें-- COVID-19 XE Variant: भारत में XE वैरिएंट से आएगी चौथी लहर? इसके लक्षणों को ना करें अनदेखा

Advertisement

चिंता की बात क्यों?

- ज्यादा संक्रामकः WHO के मुताबिक, XE वैरिएंट BA.2 की तुलना में 10% ज्यादा संक्रामक है. भारत में कोरोना की तीसरी लहर BA.2 की वजह से आई थी. उस समय 21 जनवरी को 3.47 लाख मामले सामने आए थे, जो तीसरी लहर का पीक था. अगर XE वैरिएंट से नई लहर आती है तो मामले तेजी से बढ़ सकते हैं.

- नई लहर का खतराः कोरोना का जब भी नया वैरिएंट आता है तो नई लहर का खतरा भी बढ़ जाता है. भले ही अभी ओमिक्रॉन डोमिनेंट वैरिएंट है, लेकिन XE की एंट्री से नई लहर आने का खतरा भी बढ़ गया है. एक्सपर्ट का भी यही कहना है कि जब तक नया वैरिएंट नहीं आता, तब तक नई लहर की आशंका नहीं होती है. अगर XE वैरिएंट फैलता है तो भारत में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है. 

ये भी पढ़ें-- Coronavirus new variant: XE वैरिएंट भारत में कितना बड़ा खतरा? एक्सपर्ट ने दिए कई सवालों के जवाब

क्या ये मुंबई वाला केस ही है?

पिछले महीने मुंबई में XE वैरिएंट मिलने का दावा किया गया था. बीएमसी ने दावा किया था कि 50 वर्षीय विदेशी महिला में XE वैरिएंट मिला था. महिला दोनों डोज ले चुकी थी और उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले थे. ये महिला 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आई थी. हालांकि, जिस महिला में XE वैरिएंट की पुष्टि हुई थी, वो ठीक होकर अपने देश भी लौट चुकी थी. हालांकि, जब बीएमसी ने XE वैरिएंट मिलने का दावा किया था, तब INSACOG ने इसकी पुष्टि नहीं की थी और ये वैरिएंट XE वैरिएंट की जीनोमिक तस्वीर से मेल नहीं खाता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement