प्रियंका का प्लाज्मा डोनेट करने वाले डॉक्टर तौसीफ को पत्र- आपकी सेवा को सलाम

केजीएमयू अस्पताल के डॉक्टर तौसीफ हैदर ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया था. वो कोरोना से संक्रमित थे और उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

  • केजीएमयू अस्पताल के डॉक्टर ने डोनेट किया था प्लाज्मा
  • इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गए थे डॉक्टर हैदर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाल ही में कोरोना मरीजों को प्लाज्मा डोनेट करने वाले डॉक्टर का कांग्रेस की राष्टीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आभार जताया है. प्रियंका ने पत्र लिखकर डॉक्टर तौसीफ हैदर की सेवा को सलाम किया और उन्हें धन्यवाद कहा. डॉक्टर तौसीफ हैदर कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए खुद संक्रमित हो गए थे.

Advertisement

गौतरलब है कि लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में कोरोना मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी के जरिए उपचार शुरू हुआ है. प्लाज्मा थेरेपी और एंटीबॉडी टाइटर किट के उपयोग की आईसीएमआर और ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया से अनुमति मिलने के बाद शनिवार को अस्पताल के ही डॉक्टर तौसीफ हैदर समेत दो लोगों ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया था. ये दोनों ही कोरोना से संक्रमित थे और उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

कोरोना वायरस का सटीक इलाज या टीका अभी बना नहीं है. दुनियाभर में डॉक्टर कोरोना वायरस के मरीज़ों को बचाने के लिए अलग-अलग तरीकों को अपना रहे हैं. और इस बीच कोरोना से लड़ने का जो तरीका बार बार सुनने में आ रहा है. वो है प्लाज़्मा थेरेपी या कॉनवेल्सेंट प्लाज़्मा थेरेपी. ऐसा माना जाता है कि सार्स, एच1एन1 और मर्स जैसे खतरनाक वायरस के इलाज में इस थेरेपी ने कमाल किया था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि दिल्ली और गुजरात में भी कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग किया जा रहा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों कहा था कि प्लाज्मा थेरेपी के उपयोग से अच्छे नतीजों के संकेत मिल रहे हैं. दुनियाभर के विशेषज्ञों के पास जब कोई उपचार नहीं है, तब प्लाज्मा थेरेपी आशा की किरण बनकर उभरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement