Advertisement

Coronavirus Omicron Live Updates: दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 6% के पार, 100 में से 84 मामले ओमिक्रॉन के

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 जनवरी 2022, 11:38 PM IST

Coronavirus Omicron Live Updates: भारत में अब तक कुल 1700 ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कल दिल्ली में 3194 पॉजिटिव केस आए थे. पॉजिटिविटी 4.59 थी. एक डेथ हुई थी. अभी थोड़ी देर में जो आज का बुलेटिन आएगा, उसमें लगभग 4000 पॉजिटिव केस हैं और पॉजिटिविटी 6.5 पर्सेंट के करीब है. कोरोना से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए बने रहें aajtak.in पर.

हाइलाइट्स

  • मुंबई में ही 8063 नए कोविड मामले सामने आए
  • महाराष्ट्र में बीते दिन ओमिक्रॉन के 50 मरीज मिले
  • अब देश के कई राज्यों में फैल चुका है ओमिक्रॉन
  • दिल्ली में 3194 नए मामलों ने हड़कंप मचाया

Coronavirus Omicron Live Updates: देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में अब तक कुल 1700 ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कल दिल्ली में 3194 पॉजिटिव केस आए थे. पॉजिटिविटी 4.59 थी. एक डेथ हुई थी. अभी थोड़ी देर में जो आज का बुलेटिन आएगा, उसमें लगभग 4000 पॉजिटिव केस हैं और पॉजिटिविटी 6.5 पर्सेंट के करीब है.

11:38 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में BMC ने बिल्डिंग सीलिंग के लिए जारी की नई गाइडलाइन

Posted by :- neeraj choudhary

BMC ने बिल्डिंग सीलिंग के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि अगर इमारत या विंग में कब्जे वाले फ्लैटों की संख्या के 20 फीसद से अधिक COVID-19 के रोगी हैं तो पूरी बिल्डिंग या एक विंग को सील कर दिया जाएगा. राज्य की राजधानी में अभी के लिए यहां 11 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं और 318 बिल्डिंग को सील किया जा चुका है.

9:42 PM (4 वर्ष पहले)

Omicron को लेकर दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर ने केंद्र सरकार पर खड़े किए सवाल

Posted by :- neeraj choudhary

दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा हुई. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ओमिक्रॉन वैरिरिएंट विदेश से आया है और अगर उड़ानों को समय रहते प्रतिबंधित कर दिया गया होता तो स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता था, लेकिन केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बार-बार अनुरोध के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में आंकड़े पेश करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में जीनोम सीक्वेंसिंग की 187 रिपोर्ट आई है, जिसमें कुल 152 लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए. ओमिक्रॉन वैरिएंट अब दिल्ली में फ़ैल चुका है. लगभग 81 फीसद मामले ओमिक्रॉन वैरिएंट के आ रहे हैं. 

8:52 PM (4 वर्ष पहले)

चंडीगढ़: रॉक गार्डन और बर्ड पार्क भी बंद, सुखना लेक जाने पर भी लग चुकी रोक

Posted by :- neeraj choudhary

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने सुखना लेक के बाद रॉक गार्डन और चंडीगढ़ बर्ड पार्क भी बंद कर दिया है. केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने सोमवार को पर्यटन स्थलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. बताया गया कि सबसे अधिक भीड़ इन तीन जगहों पर ही हो रही थी. वॉर रूम मीटिंग में यह फैसला लिया गया.

7:59 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी में कोरोना के नए मामलों में तेजी, 24 घंंटों में 572 नए मरीजों की पुष्टि

Posted by :- neeraj choudhary

यूपी में कोरोना के नए मामलों में तेजी जारी है. बीते 24 घंटों में हुई 1.47 लाख सैम्पल की जांच में कुल 572 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 2261 है.

Advertisement
7:48 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में आज कोविड के 8000 से ज्यादा केस, 2 मौतें

Posted by :- neeraj choudhary

पिछले 24 घंटे के भीतर मुंबई में कोविड के 8082 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 2 मौतें भी दर्ज की गई हैं. इन कुल मामलों में 90 फीसदी मरीज बिना लक्षण वाले हैं. 

6:57 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर मिले 189 कोविड केस

Posted by :- neeraj choudhary

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने लोगों के बीच काफी खौफ पैदा कर दिया है, लेकिन उत्तराखंड में सोमवार को राहतभरी खबर आई. राज्य में रविवार के मुकाबले आज कम केस सामने आए. बता दें कि बीते कल उत्तराखंड में 259 कोविड मामलों की पुष्टि हुई थी जबकि आज 189 केस मिले हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 523 बनी हुई है. 

6:38 PM (4 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 38 कोबरा कमांडो कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- neeraj choudhary

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 38 कोबरा कमांडो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 75 जवानों का हुआ कोरोना टेस्ट हुआ, जिनमें 38 की संक्रमित निकले. सभी जवान चिंतागुफा के तामेलवाड़ा कैंप में तैनात सीआरपीएफ के एलीट कोबरा बटालियन के हैं. सभी को कैंप के बैरक में ही क्वारंटाइन किया गया है.

6:35 PM (4 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट की तरह गंभीर नहीं: डॉ. नंदिनी दुग्गल

Posted by :- neeraj choudhary

RML हॉस्पिटल की डॉ. नंदिनी दुग्गल ने कहा है कि OMICRON मामले बढ़ रहे हैं,  लेकिन मरीजों को अस्पताल जाने की जरूरत बहुत कम पड़ रही है. डॉक्टर ने बताया कि ओमिक्रॉन कोविड के डेल्टा वैरिएंट की तरह गंभीर नहीं है. नया वैरिएंट लोगों के ऊपरी श्वसन पथ में ही ठहर रहा है, सिर्फ  गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को ही अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ रही है. लेकिन उनको भी ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ रही. डॉ नंदिनी के मुताबिक, आज हम टीका लगवा चुके हैं जिससे संक्रमण हल्का हो गया है.

6:28 PM (4 वर्ष पहले)

DDMA की मंगलवार सुबह बैठक, दिल्ली के COVID हालातों की समीक्षा की जाएगी

Posted by :- neeraj choudhary

कोविड ​​मामलों में लगातार वृद्धि और पॉजिटिविटी दर में वृद्धि के बीच, दिल्ली आपदा प्रबंधन (DDMA) समिति मंगलवार सुबह 11 बजे एक बैठक करेगी. डीडीएमए स्थिति का जायजा लेगा. संभवत: कल ही COVID प्रतिबंधों को लागू करने पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
6:23 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई: प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, लीलावती अस्पताल में कराए गए भर्ती

Posted by :- neeraj choudhary

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर जलील पारकर की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है. एक्टर और उनकी पत्नी को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल दिया गया है. दोनों ठीक हो रहे हैं. प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी के एक-दो दिन में डिस्चार्ज होने की उम्मीद है.

5:39 PM (4 वर्ष पहले)

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय हुए कोविड-19 पॉजिटिव

Posted by :- neeraj choudhary

भारत सरकार के केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें इलाज के लिए कौशांबी के यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यूपी के चंदौली लोकसभा क्षेत्र से पांडेय भारतीय जनता पार्टी के दूसरी बार सांसद हैं. 

4:46 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता हाईकोर्ट से गंगासागर मेले को बंद करने की मांग, जनहित याचिका पर 5 जनवरी को सुनवाई

Posted by :- neeraj choudhary

गंगासागर मेले को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई. डॉक्टर अभिनंदन मंडल ने गंगासागर मेले को बंद करने की मांग के साथ जनहित याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि लाखों लोग गंगासागर मेले में शामिल होने आते हैं. ऐसे में कोरोना भयंकर रूप से फैलेगा. 5 जनवरी को मामले की सुनवाई होगी.

3:53 PM (4 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन पेशंट को अस्पताल में भर्ती होने से बचा सकती है COVID वैक्सीन की बूस्टर डोज

Posted by :- neeraj choudhary

यूके में किए गए अध्ययनों के शुरुआती परिणामों के अनुसार, COVID-19 वैक्सीन की तीसरी खुराक यानी बूस्टर डोज ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमित को अस्पताल में भर्ती होने से 88 प्रतिशत तक सुरक्षा प्रदान कर सकती है. मॉलिक्यूलर मेडिसिन के प्रोफेसर और अमेरिका में स्क्रिप्स रिसर्च ट्रांसलेशनल इंस्टीट्यूट के निदेशक एरिक टोपोल ने कहा कि COVID-19 वैक्सीन का दूसरा शॉट लेने के लगभग छह महीने बाद ओमिक्रॉन के खिलाफ वैक्सीन की प्रभावशीलता 52 प्रतिशत तक गिर जाती है. इसलिए एक बूस्टर डोज काफी हद तक प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है और COVID-19 संक्रमण के साथ अस्पताल में भर्ती होने की संभावना को कम करती है.

3:47 PM (4 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल: कोलकाता में कोविड मामलों ने पकड़ी रफ्तार, BJP ने साधा निशाना

Posted by :- neeraj choudhary

पश्चिम बंगाल और खासकर राजधानी कोलकाता में बढ़ते कोरोना मामलों को राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी सीएम ममता बनर्जी पर हमलावर हो गई है. बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है, 'कोलकाता में 27 दिसंबर और 2 जनवरी के बीच नए कोविड मामलों में 1400% की वृद्धि देखी गई है. मामलों की संख्या 439 से तेजी से बढ़कर 6,153 हो गई है. कोलकाता में पॉजिटिविटी रेट 32.8% है, जो शायद दुनिया में सबसे अधिक है. सीएम ने अनियमित तरीके से भीड़ को जमा होने की अनुमति दी, इसलिए उन्हें दोष लेना होगा.

Advertisement
3:37 PM (4 वर्ष पहले)

गोवा: 26 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद, 7 जनवरी के बाद नाइट कर्फ्यू की संभावना

Posted by :- neeraj choudhary

कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शेखर साल्कर का कहना है कि गोवा में 26 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. सिर्फ 8वीं, 9वीं और 10वीं के छात्रों को ही टीकाकरण के लिए स्कूल बुलाया गया है. गोवा टास्क फोर्स कमेटी के परामर्श के बाद 7 जनवरी के बाद रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच गोवा में रात का कर्फ्यू लागू किया जाएगा.

1:41 PM (4 वर्ष पहले)

बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 4 हजार मामले आए सामने

Posted by :- atul kushwaha

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बताया कि दिल्ली में आज कोरोना के 4 हजार मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं संक्रमण दर करीब साढ़े 6 फीसदी दर्ज हुई है. दिल्ली के अस्पतालों में कम मरीज़ भर्ती हो रहे हैं. ज्यादातर मामले ओमिक्रॉन के हैं. जीनोम सीक्वेंसिंग में 100 में से 84 मामले ओमिक्रॉन के दर्ज हो रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में एक हफ़्ते में पीक आ सकती है. (रिपोर्ट: पंकज जैन)
 

1:10 PM (4 वर्ष पहले)

नीतीश कुमार के जनता दरबार में आए 6 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- atul kushwaha

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जनता दरबार में जाने से पहले एंटीजन टेस्ट के दौरान संक्रमण का पता चला. कोरोना पॉजिटिव आए सभी लोग सासाराम से पहुंचे थे. (रिपोर्ट: सुजीत झा)

1:07 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता के अस्पताल में डॉक्टर व नर्स सहित 70 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- atul kushwaha

कोलकाता केएनआरएस अस्पताल में 70 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें डॉक्टर्स, जूनियर डॉक्टर्स और नर्सें शामिल हैं. केएनआरएस अस्पताल कोलकाता के बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक है. कोलकाता के चित्तरंजन शिशु सदन अस्पताल और कई दूसरे अस्पतालों में भी कई चिकित्सक कोरोना संक्रमित मिले हैं. (रिपोर्ट: अनुपम)
 

11:34 AM (4 वर्ष पहले)

दुनिया के 131 देशों में फैला ओमिक्रॉन, बढ़ता जा रहा है खतरा

Posted by :- atul kushwaha

ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के 131 देशों में फैल चुका है. कई देशों में हालात बेहद चिंताजनक हैं. दिनोंदिन मामले बढ़ते जा रहे हैं.

Advertisement
9:49 AM (4 वर्ष पहले)

भारत में कोरोना की रफ्तार बेलगाम, 24 घंटे में आए 33,750 नए केस

Posted by :- atul kushwaha

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 33,750 नए केस सामने आए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर पॉजिटिविटी रेट 1.68% है. ओमिक्रॉन के मामले भी दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. भारत में अब तक कुल 1700 ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. अब तक 639 लोग डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. (रिपोर्ट: मिलन शर्मा)

9:44 AM (4 वर्ष पहले)

भारत में अब तक कुल 1700 पर पहुंचे ओमिक्रॉन के मामले

Posted by :- atul kushwaha

देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ओमिक्रॉन के मामले भी दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. भारत में अब तक कुल 1700 ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. अब तक 639 लोग डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. (रिपोर्ट: मिलन शर्मा)

7:56 AM (4 वर्ष पहले)

अमेरिकी रक्षा सचिव कोरोना संक्रमित, 21 दिसंबर को राष्ट्रपति से मिले थे

Posted by :- atul kushwaha

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने रविवार को कहा कि उन्होंने कोविड ​​-19 की जांच कराई, जिसमें संक्रमण निकला है. उन्हें हल्के लक्षण थे. अगले पांच दिनों तक घर पर आइसोलेट रहेंगे. ऑस्टिन ने कहा कि उन्होंने छुट्टी पर घर पर रहने के दौरान रविवार को जांच कराई थी. उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से 21 दिसंबर को मुलाकात की थी, इससे पहले ही लक्षण महससू हो रहे थे. (एजेंसी)

6:42 AM (4 वर्ष पहले)

गोवा में क्रूज पर मिला संक्रमित, 2 हजार लोगों की RT-PCR करानी पड़ी

Posted by :- Hemant Pathak

मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुए कॉर्डेलिया क्रूज पर चालक दल के सदस्य में से एक व्यक्ति का एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके चलते पूरे क्रूज पर दहशत फैल गई है. अब  करीब 2 हजार लोगों की जांच कराई जा रही है. साथ ही क्रूज को डॉक करने की अनुमति भी नहीं दी गई है.

6:18 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना से सहमा देश, एक दिन में 32 हजार से ज्यादा केस

Posted by :- Hemant Pathak

कोरोना वायरस और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने लोगों को सहमा दिया है. पिछले 24 घंटों के भीतर देश में 32 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं, 116 मौतें हुई हैं. साथ ही 10 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर भी हुए हैं. कोविड संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र सबसे टॉप पर है. इस राज्य में 11877 कोविड केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 6153, दिल्ली में 3194, केरल में 2802 केस मिले.

Advertisement
5:16 AM (4 वर्ष पहले)

देश में कोरोना होने लगा बेकाबू, दिल्ली औऱ मुंबई में खतरा ज्यादा

Posted by :- Hemant Pathak

देशभर में कोरोना और ओमिक्रॉन संक्रमण अब तेजी से पैर पसार रहा है. दिन-ब-दिन हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. जिस रफ्तार से संक्रमितों का ग्राफ बढ़ रहा है, उसने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है. महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना मुसीबत बढ़ा रहा है. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 11,877 नए मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है. इनमें से अकेले मुंबई में ही 8063 नए कोविड मामले सामने आए हैं, जबकि ओमिक्रॉन के 50 मरीज मिले हैं. वही दिल्ली में  24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 3194 नए मामलों ने हड़कंप मचा दिया है. 

4:03 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में बच्चों को यहां लगेगी कोरोना की वैक्सीन

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली में 15 से 18 साल के बच्चों को आज से वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाएगी.वैक्सीनेशन के लिए 159 सेंटर चिह्नित किए गए हैं. सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरी, पॉली क्लिनिक और दिल्ली सरकार व नगर निगम के स्कूलों में बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. सबसे ज्यादा 21 वैक्सीनेशन सेंटर्स साउथ वेस्ट जिले में हैं. इसके अलावा सेंट्रल दिल्ली में 17, ईस्ट दिल्ली में 15, नई दिल्ली में 18,  नॉर्थ दिल्ली में 11, नॉर्थ ईस्ट में 16, नॉर्थ वेस्ट में 12, शाहदरा में 10, साउथ दिल्ली में 11, साउथ ईस्ट दिल्ली में 13 और वेस्ट दिल्ली में 15 वैक्सीनेशन सेंटर्स बच्चों के लिए चिह्नित किए गए हैं.