कोरोना लॉकडाउन में पश्चिम बंगाल में लोगों को कुछ राहत दी गई है. ममता सरकार ने गैर जरूरी सामानों की होम डिलीवरी की 27 अप्रैल यानी आज से अनुमति दी है. इन राहतों का ऐलान करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में चरणबद्ध तरीके से राहत देने के बारे में प्लान तैयार करेंगे.
राहत देने की बनाएंगे योजना
मुख्यमंत्री ने कहा, हम जोन के हिसाब से 21 मई तक राहत देने की योजना बनाएंगे. हम सभी के साथ रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के बारे में जानकारी साझा करेंगे. हम स्थानीय लोगों से अपील करते हैं कि वे अपने घरों में रहना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि हम होम डिलीवरी और लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बारे में नियमों को केंद्र सरकार से जानना चाहते हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमने बंगाल में 3.4 लाख घरों में स्क्रीनिंग और सर्वे किए हैं. यह मजाक का मामला नहीं है. यह अलग-अलग राज्यों पर निर्भर करता है. भारी जनसंख्या और उसके घनत्व के कारण हमारी तुलना किसी अन्य राज्य से नहीं की जा सकती है. हमारे पास अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं, हमारे पास देश के अधिकांश राज्यों की तुलना में लंबी दूरी की ट्रेनें हैं.
मीटिंग में बोलने की नहीं मिली अनुमति
ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ आज बैठक हुई. हालांकि मुझे आज वक्ताओं की सूची में स्थान नहीं दिया गया था, लेकिन फिर भी मैंने इसमें भाग लिया. एक तरफ हमें बताया जाता है कि हमें सख्त बंद करने पर विचार करना होगा और दूसरी तरफ वे हमें स्टोर और दुकानों को खोलने के लिए कहेंगे...तो हम इसे क्या समझें.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
ममता बनर्जी ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार हमें दुकानें खोलने के लिए कहती है, और फिर लॉकडाउन के लिए भी कहती है. हम केंद्र से लड़ना नहीं चाहते हैं, लेकिन कई मामलों में स्पष्टता नहीं है.
मनोज्ञा लोइवाल