कोरोना संकट: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा से SC संतुष्ट, ई-फाइलिंग का भी चल रहा ट्रायल

लॉकडाउन की वजह से इस वक्त अदालतों का कामकाज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रहा है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की ई-कमेटी के प्रमुख जस्टिस चंद्रचूड़ ने इसपर संतुष्टि जताई.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जारी है कामकाज सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जारी है कामकाज

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

  • लॉकडाउन के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अदालती काम
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा से संतुष्ट दिखी ई-कमेटी
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में इस वक्त लॉकडाउन है और सबकुछ ठप पड़ा है. इस लॉकडाउन के बीच सुप्रीम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना काम कर रहा है. इसी मसले पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ई-कमेटी के प्रमुख जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की ओर से कहा गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत का काम ठीक चल रहा है.

सर्वोच्च अदालत अब इस बात पर विचार कर रही है कि डॉक्यूमेंट्स को ई-फाइलिंग के जरिए फाइल किया जा सके, ताकि क्लर्क को अदालत में आने की जरूरत ना पड़े. इसको लेकर ट्रायल चल रहा है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि अब सभी हाईकोर्ट्स में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग काम कर रही है. अदालत इस दौरान ज़ूम वीडियो या किसी अन्य सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस कारण अब नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी कनेक्टविटी बेहतर हुई है.

सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस बीच लाइव वेबकास्ट के प्रसारण की भी टेस्टिंग की जा रही है. शुरुआती दौर में वेबकास्ट सिर्फ उन्हीं के लिए प्रसारित होगा, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के ऑफिस से वीडियो लिंक, पासवर्ड दिया जाएगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

लॉकडाउन के कारण पर्यावरण में काफी बदलाव महसूस किए गए हैं, जिसका जिक्र अदालत में भी हुआ. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि दिल्ली में आसमान अक्सर प्रदूषित रहता था, लेकिन अब दिल्ली में तारे भी दिख सकते हैं जो पहली बार ही है.

Advertisement

गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन की स्थिति के बाद सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामले को सुनना शुरू किया था. इसके बाद सभी हाईकोर्ट्स को भी ऐसा करने को कहा गया, अदालत की ओर से इसके बारे में गाइडलाइन्स भी जारी की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement