अमृतसर: गर्भवती महिला को रिक्शे पर बिठाकर राशन के लिए भटक रहा परिवार

एक गर्भवती महिला को रिक्शे पर बिठा कर राशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही एक अन्य महिला और उसका परिवार पिछले एक महीने से राशन के लिए जगह-जगह पर जा रहा है.

Advertisement
राशन के लिए ठोकरें खा रहा परिवार (Photo: aajtak) राशन के लिए ठोकरें खा रहा परिवार (Photo: aajtak)

aajtak.in

  • अमृतसर,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

  • राशन के लिए पिछले एक महीने से भटक रहा परिवार
  • परिवार की एक महिला गर्भवती, नहीं मिल रहा राशन

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. देश के तमाम हिस्सों में लोग इधर उधर फंसे हुए हैं. इसी बीच कभी कभी बेबसी की तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक महिला दर-दर की ठोकरें खा रही है.

Advertisement

मामला पंजाब के अमृतसर का है, यहां एक गर्भवती महिला को रिक्शे पर बिठा कर राशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही एक अन्य महिला और उसका परिवार पिछले एक महीने से राशन के लिए जगह-जगह पर जा रहा है. इसके बावजूद भी उसे राशन नहीं मिल रहा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अमृतसर में राशन के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा ये परिवार पहले पैदल ही राशन को इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अब परिवार की बहू गर्भवती है जिसके बाद परिवार की एक युवती रिक्शा चलाती है और बाकी परिवार के सदस्य रिक्शे पर बैठ कर राशन को इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक राशन नहीं मिला.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

रिक्शे को चलाने वाली महिला का कहना है कि वह पिछले एक महीने से दर-दर की ठोकरें खा रही है अब उसकी भाभी गर्भवती है और वह पैदल नहीं चल सकती इसलिए उसने इसका सहारा लिया है. कभी कोई कहीं भेजता है कभी कोई कहीं प्रशासन के पास भेज देता है. लेकिन अभी तक राशन कहां मिलेगा, इसका पता नहीं चल पाया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement