कोटा से बिहार जाने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी, लोकसभा स्पीकर ने कराया ट्रेन का प्रबंध

कोटा से शनिवार को बसों के जरिए दिल्ली, ओडिशा, त्रिपुरा और केरल के स्टूडेंट्स रवाना हुए. साथ ही रात 9.30 बजे बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड के लिए भी सिंगल ट्रिप माइग्रेंट स्पेशल ट्रेन रवाना हुई.

Advertisement
फाइल फोटो-पीटीआई फाइल फोटो-पीटीआई

aajtak.in

  • कोटा,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

  • कोटा-बरौनी (बेगूसराय) तक चलेगी ट्रेन
  • आज 3 से 4 बजे के बीच रवाना होगी ट्रेन

कोरोना के चलते घोषित लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों और स्टूडेंट्स को घर भेजने की कवायद शुरू हो चुकी है. वहीं, राजस्थान के कोटा में फंसे स्टूडेंट्स को भेजने की प्रक्रिया पहले से जारी है. कई राज्य सरकारों ने अपने यहां के फंसे स्टूडेंट्स को बुला भी लिया है. कोटा में बिहार के फंसे स्टूडेंट्स के लिए रविवार को एक अलग ट्रेन की व्यवस्था कराई गई.

Advertisement

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बिहार जाने वाले छात्रों की संख्या अधिक होने की जानकारी मिलने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात करके एक और ट्रेन की व्यवस्था करवाई है. कोटा-बरौनी (बेगूसराय) के लिए ये ट्रेन आज दोपहर 3 से 4 बजे के बीच रवाना होगी.

कोटा से शनिवार को बसों के जरिए दिल्ली, ओडिशा, त्रिपुरा और केरल के स्टूडेंट्स रवाना हुए. साथ ही रात 9.30 बजे बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड के लिए भी सिंगल ट्रिप माइग्रेंट स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. 6 मई के बीच ट्रेन से बिहार के छात्रों को रवाना किया जाएगा.

800 प्रवासी मजदूरों को लेकर लखनऊ पहुंची ट्रेन

लखनऊ में भी 800 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक ट्रेन रविवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. ये ट्रेन महाराष्ट्र के नासिक से मजदूरों को लेकर यहां आई. वहीं, महाराष्ट्र के भिवंडी से लगभग 1200 मजदूरों को लेकर एक ट्रेन गोरखपुर के लिए रवाना हो चुकी है. ये ट्रेन रात 1.23 मिनट पर भिवंडी से रवाना हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement