UP: वाराणसी के विधायक कैलाश सोनकर हुए कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में भर्ती

कैलाश सोनकर ने टेस्टिंग के लिए वाराणसी में अपना सैंपल दिया था. फिलहाल उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है और वहीं भर्ती भी हैं. विधायक का घर वाराणसी के कैंट इलाके के सिकरौल में है जिसे हॉटस्पॉट बना दिया गया है.

Advertisement
कैलाश सोनकर कैलाश सोनकर

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

  • ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से हैं विधायक
  • कैलाश सोनकर ने टेस्टिंग के लिए वाराणसी में अपना सैंपल दिया था

देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए टेस्टिंग पर जोर दिया है. अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी के अजगरा विधानसभा से विधायक कैलाश सोनकर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कैलाश सोनकर यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक हैं.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कैलाश सोनकर ने टेस्टिंग के लिए वाराणसी में अपना सैंपल दिया था. फिलहाल उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है और वहीं भर्ती भी हैं. विधायक का घर वाराणसी के कैंट इलाके के सिकरौल में है जिसे हॉटस्पॉट बना दिया गया है. इनके घर के बाकी सदस्यों की भी अब सैंपलिंग होगी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गुजरात में दो विधायकों को कोरोना-

इसके अलावा गुजरात के चार विधायकों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब दो और विधायकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिन दो विधायकों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से एक सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से तो दूसरी कांग्रेस की महिला विधायक हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सूरत के कामरेज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक वीडी झालावाडिया की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीजेपी विधायक अपने घर में ही क्वारनटीन हैं. वहीं, बनासकांठा के भाभर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक गेनीबेन ठाकोर के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. गेनीबेन ठाकोर का गांधीनगर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement