लॉकडाउन में फंसी विदेशी महिला को होटल मालिक ने किया तंग, ऐसे हुआ रेस्क्यू

Covid 19 के बढ़ते प्रकोप के बीच जहां लोग एक-दूसरे की मदद के लिए पीछे नहीं हट रहे हैं. वहीं पंजाब के होशियारपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एक विदेशी लड़की को पैसों के लिए होटल मालिक द्वारा तंग किया जा रहा था. इसकी घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और उस लड़की को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया.

Advertisement
होशियारपुर के निजी होटल में फंसी विदेशी मूल की लड़की ओलया को सुरक्षित स्थान पर भेजा होशियारपुर के निजी होटल में फंसी विदेशी मूल की लड़की ओलया को सुरक्षित स्थान पर भेजा

aajtak.in

  • होशियारपुर ,
  • 30 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

  • मेडिटेशन के लिए आई थी इंडिया
  • कर्फ्यू में फंसी विदेशी लड़की

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. Covid 19 के बढ़ते प्रकोप के बीच जहां लोग एक-दूसरे की मदद के लिए पीछे नहीं हट रहे हैं. वहीं पंजाब के होशियारपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एक विदेशी लड़की को पैसों के लिए होटल मालिक द्वारा तंग किया जा रहा था. इसकी घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और उस लड़की को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया.

Advertisement

लॉकडाउन में फंसी विदेशी लड़की

यूक्रेन की रहने वाली ओलया नाम की लड़की 22 जनवरी को भारत आई थी. 5 फरवरी को होशियारपुर पहुंची थी. पालमपुर और धर्मशाला के बाद 20 मार्च से उसे होशियारपुर में कर्फ्यू के कारण रुकना पड़ा. इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद होने की वजह से उसने होटल में एडवांस पैसे जमा कराए थे. लेकिन इस बीच दूतावास से फोन आया कि आप दिल्ली आ जाओ और आपको यूक्रेन भेजने की कोशिश की जा रही है. जब उसने होटल मालिक से पैसे रिफंड करने की बात की उसे परेशान किया जाने लगा और ज्यादा पैसे की मांग होने लगी.

डीसी ने अपने खर्च पर पहुंचाया दिल्ली

ओलया ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वो अकसर भारत आती रहती है. हिमाचल के धर्मशाला में मेडिटेशन के लिए गई थी. इस बीच कोरोना संक्रमण के कारण जब मेडिटेशन प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया तो वह दिल्ली के लिए रवाना हो गई, लेकिन होशियारपुर में फंस जाने की वजह से उसे होटल में ही रुकना पड़ा था. लेकिन वो इस दौरान यूक्रेन दूतावास से लगातार संपर्क में थी और पल-पल की जानकारी दे रही थी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

होशियारपुर पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से विदेशी लड़की को कर्फ्यू पास के साथ टैक्सी में दिल्ली भेजा गया. पेशे से कंप्यूटर गेम डिजाइनर ओलया ने डी.सी अपनीत रियात का धन्यवाद दिया. इस प्रयास की जिला प्रशासन की हर तरफ तारीफ हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement