पंजाब में कोरोना वायरस से दूसरी मौत अमृतसर में हुई. जहां करीब 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है. यह शख्स कोरोना वायरस पॉजिटिव था और उसका इलाज चल रहा था. साथ ही यह शख्स शुगर और हाइपरटेंशन का पेशेंट भी था और इस कारण कोरोना वायरस होने की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका.
नवांशहर में हुई थी पहली मौत
इससे पहले पंजाब में पहली मौत पिछले हफ्ते दर्ज की गई थी. राज्य के नवांशहर के बंगा कस्बे में जर्मनी से वाया इटली होते हुए पंजाब पहुंचे एक शख्स की मौत हो गई थी. इस जिस शख्स की 19 मार्च को हार्ट अटैक से मौत हुई थी और बाद में उसके कोरोना वायरस के सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे. वो शख्स आनंदपुर साहिब में हुए होला मोहल्ला कार्यक्रम में भी गया था.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. दिल्ली के तिहाड़ जेल की तर्ज पर पंजाब सरकार ने कोरोना के चलते कैदियों को पैरोल पर रिहा करने का फैसला लिया था. इस तरह से पंजाब में करीब 6 हजार कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का फैसला लिया गया.
इसे भी पढ़ें--- मोदी बोले- महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता था, कोरोना से 21 दिन में जीत की कोशिश
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
दूसरी ओर, देशभर में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 29 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 1100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के अनुसार आज रविवार शाम साढ़े 7 बजे तक पंजाब में कोरोना से जुड़े 38 मामले सामने आए थे, जिसमें अब तक 2 की मौत हो चुकी है. दूसरी मौत आज हुई. 38 में से एक विदेशी भी कोरोना से संक्रमित है.
सतेंदर चौहान