कोरोना के इलाज को लेकर उड़ी अफवाह, बाजार से गायब हो गई यह दवा

सरकार अफवाहों पर अंकुश लगाने की कोशिश में लगी है लेकिन अफवाहें बंद होने का नाम ही नहीं ले रहीं. अब कोरोना वायरस के नाम पर बाजार में एक ऐसी अफवाह फैल गई जिसके बाद बाजार से एक दवा गायब ही हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 25 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

  • हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा के बारे में उड़ी अफवाह
  • कोरोना के इलाज की बात आते ही बाजार से गायब

देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है क्योंकि सरकार की कोशिश खतरनाक कोरोना वायरस से लोगों को बचाने की है. लेकिन सरकार के लिए कोरोना वायरस से लोगों को बचाना ही अकेली चुनौती नहीं है तमाम अफवाहें ऐसी भी हैं जिससे लोगों को बचाना भी बड़ी चुनौती बन गई है.

Advertisement

ऐसी ही एक अफवाह उड़ी कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवाई के बारे में. हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन नाम की इस दवाई का उपयोग ऑर्थराइटिस और मलेरिया के इलाज के लिए होता है. इसका इस्तेमाल हेल्थ वर्कर्स में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी किया जाता है, लेकिन कोरोना को लेकर फैली अफरा-तफरी के बीच लोगों ने इसे कोरोना का पक्का इलाज समझ कर मेडिकल स्टोर्स से थोक के भाव दवाई खरीदना शुरू कर दिया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

नतीजा यह हुआ कि मार्केट में इस दवा की किल्लत हो गई. एक थोक दवा विक्रेता का कहना है कि थोक की दवाइयों की दुकानों के अलावा उन कंपनियों से दवाइयों की सप्लाई भी कम पड़ गई, जहां से थोक दवाई विक्रेता अपना माल मंगाते थे. जबकि सरकार ने भी साफ किया कि इस दवाई का कोरोना के इलाज से कोई लेना देना ही नहीं है.

Advertisement

लेकिन लोग इसकी असलियत समझते इससे पहले ही बाजार से ना सिर्फ दवा गायब हो गई बल्कि इसे खरीदने के लिए लोगों में होड़ मच गई. इसका असर ये हुआ कि लोग दवाई की दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अफवाह पर सख्त रूख

बहरहाल अब मामला बिगड़ते देख सरकार ने भी सख्त रूख अपनाने का मन बनाया है. अपर मु्ख्य सचिव गृह और प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने साफ किया है कि कोरोना के मामले में किसी भी तरह की अफवाह फैलाने और दवाइयों समेत तमाम जरूरी चीजों की कालाबाजारी करने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा.

अब देखना ये है कि सरकार की इस सख्त हिदायत से लोग सुधरते हैं या फिर सरकार को इससे निबटने के लिए कोई और रास्ता देखना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement