कोरोना को लेकर शहर-शहर अलर्ट...विदेश से आ रहे हर 150 में एक यात्री निकल रहा पॉजिटिव

भारत में एयरपोर्ट्स पर पिछले 2 दिन में 6000 यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग हुई है. इनमें से 39 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यानी हर 150 में से एक यात्री कोरोना पॉजिटिव आ रहा है. यह चिंता बढ़ाने वाली बात है क्योंकि यह देश के डेली औसत केस से कहीं ज्यादा है. भारत में पिछले 24 घंटे में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.11 था.

Advertisement
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 268 केस मिले भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 268 केस मिले

मिलन शर्मा / मनजीत सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

भारत पर कोरोना की नई लहर का खतरा मंडरा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो अगले 40 दिन भारत के लिए काफी गंभीर हो सकते हैं, क्योंकि जनवरी में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. भारत में एक बार फिर कोरोना मामलों में इजाफे का दावा पिछले ट्रेंड्स को देखते हुए किया जा रहा है. दरअसल, चीन में कोरोना ने तबाही मचा रखी है. इतना ही नहीं जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. 

Advertisement

चीन में जारी कोरोना-विस्फोट ने वैज्ञानिकों को नए सिरे से सोचने पर मजबूर कर दिया. वैज्ञानिक ये अनुमान लगाने में जुटे हैं कि भारत तक कोरोना के पहुंचने की टाइमिंग क्या हो सकती है. पहली लहर में चीन से 61 दिनों में पहला केस भारत पहंचा था. लेकिन अब ऐसी बात नहीं है. कोरोना का बीएफ-7 वेरिएंट 15 गुना ज्यादा रफ्तार से संक्रमण फैलाता है. इसलिए भारत में भी इसके तेजी से फैलने का खतरा है. हालांकि, गनीमत ये है कि विशेषज्ञो को भी लग रहा है कि टीके और हर्ड इम्यूनिटी की सुरक्षा से भारत बच जाएगा.

भारत में क्या कह रहे आंकड़े?

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 268 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव केस बढ़कर 3,552 हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अब तक महामारी में 5,30,698 लोगों की जान चली गई है. पिछले 24 घंटे में 2,36,919 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.11% है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.17 प्रतिशत है. वहीं, रिकवरी रेट 98.80% हुआ. 

Advertisement

भारत में कैसे-कैसे बढ़े कोरोना के आंकड़े?

भारत में कोरोना का पहला केस मार्च 2020 में मिला था. इसके बाद 7 अगस्त 2020 को देश में कोरोना के आंकड़े 20 लाख पहुंच गए थे. 23 अगस्त को देश में 30 लाख केस थे. जबकि 16 सितंबर को 50 लाख केस पहुंच गए थे. भारत में 19 दिसंबर 2020 तक 1 करोड़ केस दर्ज किए गए थे. 4 मई 2021 तक भारत में 2 करोड़, 23 जून तक तीन करोड़ और 25 जनवरी तक चार करोड़ केस पहुंच गए थे. 

कोरोना को लेकर शहर-शहर अलर्ट

भारत में दिल्ली से मुंबई, चेन्नई तक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. विदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. वहीं, जिन शहरों में विदेश से लौटे यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें भी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है. कोरोना पॉजीटिव पाए जाने वाले मरीजों के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. 

विदेश से आ रहे हर 150 यात्रियों में एक कोरोना संक्रमित

भारत में एयरपोर्ट्स पर पिछले 2 दिन में 6000 यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग हुई है. इनमें से 39 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यानी हर 150 में से एक यात्री कोरोना पॉजिटिव आ रहा है. यह चिंता बढ़ाने वाली बात है क्योंकि यह देश के डेली औसत केस से कहीं ज्यादा है. भारत में पिछले 24 घंटे में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.11 था. यानी लगभग 1000 व्यक्तियों में एक संक्रमित. 

Advertisement

पुरानी गलती दोहरा रहे लोग

जहां एक ओर चीन में कोरोना से हाहाकार है. वहीं भारत में भी लगातार सजक रहने के चेतावनी दी जा रही है. इन सबके बावजूद बड़ी संख्या में लोग मैदानी इलाकों से पहाड़ों की ओर नए साल का जश्न मनाने पहुंच रहे हैं. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में सैलानियों का सैलाब आ गया है. शिमला, मनाली, मसूरी, नैनीताल जैसे सब हिल स्टेशन सैलानियों से फुल हैं. ये एक तरह से कोरोना के खतरे को न्योता देने जैसा है. सवाल है कि क्या हम फिर पुरानी गलतियां दोहरा रहे हैं. क्या हम गलतियों से सबक लेने को तैयार नहीं?

शिमला हो, मनाली हो या कोई भी हिल स्टेशन, सब सैलानियों से ठसाठस भरे हैं. आलम ये है कि होटलों में जगह नहीं है. हर तरफ जाम ही जाम नजर आ रहा है. और ये हालात तब है जब कोरोना रिटर्न्स की आहट सुनाई दे रही है, कई सैलानी मास्क पहने भी दिखाई दे रहे हैं. लेकिन ज्यादातर लोग नए साल के जश्न में महामारी की फिक्र को धुएं में उड़ा रहे हैं. 
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement