दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों ने एक बार फिर सबकी चिंता बढ़ा दी है. यहां सोमवार को कोरोना पॉजिटिविटी रेट 7.72% हो गया. यहां सोमवार को कोरोना वायरस के 501 केस मिले. हालांकि, ये रविवार की तुलना में 16 कम थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में पिछली बार 29 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 7.4% पहुंचा था, जबकि 28 जनवरी को यह 8.6% था. रविवार को छोड़ दें, तो दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा है.
एक हफ्ते में 6 गुना बढ़ा पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली में सोमवार को कम टेस्ट के बावजूद पॉजिटिविटी रेट 7.72% रहा. यह रविवार को 4.21% था. दिल्ली में सोमवार को 6,492 टेस्ट हुए थे. जबकि रविवार को 12,270 कोरोना टेस्ट किए गए थे. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक, दिल्ली में 10 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच एक हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 6 गुना बढ़ गया. दिल्ली में 10 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 1.29% था. तब एक दिन में 141 केस आए थे. यह सोमवार को बढ़कर 7.72% हो गया. वहीं, कोरोना के सोमवार को 501 केस मिले हैं.
दिल्ली में अब तक कोरोना के 18,69,051 केस आ चुके हैं. जबकि 26,160 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 517 केस आए थे. हालांकि, कोरोना से किसी की जान नहीं गई. शनिवार को राजधानी में 461 केस आए थे, जबकि दो लोगों की मौत कोरोना से हुई थी. वहीं, दिल्ली में आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. सोमवार तक 1,188 मरीज होम आइसोलेशन में पहुंच गए हैं, जबकि रविवार को 964 लोग होम आइसोलेशन में थे.
इन तीन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे केस
| राज्य | पिछले हफ्ते केस मिले | इस हफ्ते केस मिले | कितने % बढ़े केस |
| दिल्ली | 943 | 2307 | 145% |
| हरियाणा | 514 | 1119 | 118% |
| यूपी | 224 | 540 | 141% |
हरियाणा और पंजाब में भी केसों ने बढ़ाई चिंता
हरियाणा में पिछले घंटों में कोरोना के 234 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले रविवार को 191 केस सामने आए थे. हरियाणा में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 198 और फरीदाबाद में 21 नए मामले सामने आए थे. इसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने कई जिलों में मास्क अनिवार्य कर दिया है. पंजाब में हरियाणा की तुलना में केस कम हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 29 नए मामले सामने आए हैं. चंडीगढ़ में कोरोना के 10 केस मिले हैं. राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 75 हो गए हैं. चंडीगढ़ में कोरोना के केसों को देखते हुए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.
यूपी में पिछले हफ्ते की तुलना में केस बढ़े
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. यहां पिछले 24 घंटे (सोमवार) को 115 नए केस आए हैं. सबसे ज्यादा केस गौतमबुद्ध नगर में मिले. यहां 65 केस मिले हैं. वहीं, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव केस मिले. यूपी में पिछले हफ्ते में 224 केस मिले थे. इस हफ्ते 540 केस मिले. यानी पिछले हफ्ते की तुलना में 141% केस बढ़े हैं.
aajtak.in