लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर चीजों पर पाबंदी है, जिसमें लोगों के बाहर निकलने समेत व्यावसायिक वाहनों के सड़क पर चलने पर रोक है. इस कारण कई जरूरी चीजों पर भी असर पड़ा है. लोगों को अस्पताल जाने के लिए भी खासा संघर्ष करना पड़ रहा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस बीच दिल्ली में मिनी नाम की एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई और वह प्रसव के लिए अस्पताल जाने को लेकर अपने पति और परिजनों के साथ ख्याला पुलिस थाने गई और परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसे अस्पताल जाने के लिए गाड़ी मुहैया करवा दी जाए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मिनी के परिजनों ने कल रात साढ़े 9 बजे पुलिस थाने में लेडी कॉन्स्टेबल सुमन से मुलाकात की और अनुरोध किया कि मिनी को प्रसव पीड़ा हो रही है और इस कारण उसे अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था कर दें.
इसे भी पढ़ें--- कोरोना संकट के बीच RBI का ऐलान- नकदी फ्लो के लिए करेगा 50 हजार करोड़ का निवेश, बैंकों को भी राहत
रास्ते में पैदा हो गया बच्चा
परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने तुरंत एक जिप्सी की व्यवस्था कराई और हेड कॉन्स्टेबल धरमबीर और कुलदीप उसे लेकर पश्चिम विहार स्थित गुप्ता नर्सिंग होम जाने लगे. पुलिस जिप्सी अभी नर्सिंग होम पहुंच ही रही थी कि जिप्सी में मिनी को जोर का दर्द हुआ और गाड़ी में ही बच्चा पैदा हो गया.
पुलिस ने अस्पताल स्टॉफ को तुरंत वहीं पर बुलाया और मां तथा उसके नवजात शिशु की देखभाल करने लगे. इसी तरह कुछ दिन पहले एम्स में कोरोना संक्रमित महिला को भी बच्चा हुआ और डॉक्टरों ने कई बार जांच करने के बाद बच्चे को कोरोना नहीं होने की जानकारी दी. इसी तरह राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी एक कोरोना पीड़ित महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया था.
चिराग गोठी