दुनिया के पहले कोरोना मरीज की आपबीती, बताया कैसे हुई संक्रमण की शिकार

दुनिया में कोरोना वायरस के पहले मरीज के तौर पर चीन की 57 साल की एक महिला की पहचान हुई है. जो चीन के वुहान में झींगे बेचती थी. इसका नाम वेई गुइजियान है और इसे पेशेंट जीरो बताया जा रहा है.

Advertisement
वुहान के अस्पताल के हालात बताकर भावुक हुई नर्स (फाइल फोटो-AP) वुहान के अस्पताल के हालात बताकर भावुक हुई नर्स (फाइल फोटो-AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

  • कोरोना वायरस की चपेट में सबसे पहले आई महिला
  • वुहान के सी-फूड मार्केट में छीगें बेचती है गुइजियान

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. दुनिया में अब तक करीब 7 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं 32 हजार से ज्यादा लोगों की ये वायरस जान भी ले चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरोना वायरस से पीड़ित दुनिया का पहला मरीज कौन है?

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दुनिया में कोरोना वायरस के पहले मरीज के तौर पर चीन की 57 साल की एक महिला की पहचान हुई है. जो चीन के वुहान में झींगा बेचती थी. इसका नाम वेई गुइजियान है और इसे पेशेंट जीरो बताया जा रहा है. पेशेंट जीरो उस मरीज को कहते हैं, जिसमें सबसे पहले किसी बीमारी के लक्षण देखे जाते हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

हालांकि कोरोना के पेशेंट जीरो में अब वायरस की मौजूदगी खत्म हो चुकी है. करीब एक महीने तक चले इलाज के बाद ये महिला पूरी तरह से ठीक हो चुकी है. महिला जनवरी में ही कोरोना वायरस से मुक्त हो चुकी थी. हालांकि ये जरूरी नहीं है कि जिस व्यक्ति में सबसे पहले लक्षण दिखें वही पहला संक्रमित व्यक्ति हो.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण

यह भी पढ़ें: Corona Virus: बचने के लिए आज ही डाइट में शामिल करें 7 चीज

चीन की न्यूज वेबसाइट ‘द पेपर’ की रिपोर्ट के हवाले से इस महिला के पेशेंट जीरो होने की खबर दुनियाभर के मीडिया की सुर्खियां बन चुकी है. दुनिया भर की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये महिला उस समय संक्रमित हुई, जब वह वुहान के सी-फूड मार्केट में 10 दिसंबर को झींगे बेच रही थीं.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव है जरूरी, इस एक आदत से रहें बिल्कुल दूर

इस महिला ने बताया, 'मुझे हर बार ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम हो जाता है. 10 दिसंबर को ऐसा ही हुआ. मुझे थोड़ी ज्यादा थकान लगने लगी. मैं उसी दिन अपने पास के एक क्लीनिक पर गई और दवा लेने के बाद फिर से मार्केट में अपना काम करने लगी. मेरी हालत बिगड़ने लगी तो मैंने वुहान के द इलेवंथ हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाया. वहां पर भी मेरी बीमारी का पता नहीं चला और मुझे दवाइयां दे दी गईं.'

यह भी पढ़ें: कोरोना से निपटने की तैयारी, देश भर में 57 सेंटर पर दे सकते हैं सैंपल, देखें लिस्ट

27 मरीजों में शामिल महिला

Advertisement

इसके बाद 31 दिसंबर को इस महिला को कोरोना वायरस से पीड़ित बताया गया. महिला उन 27 मरीजों में शामिल थी, जिन्हें सबसे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. शुरुआत में चीन के प्रशासन ने लापरवाही बरती और इस महिला से इसके परिवार को और फिर दूसरे कई लोगों को संक्रमण हो गया. चीन के प्रशासन ने दिसंबर के आखिर में इस महिला को क्वारंटीन किया.

अमेरिकी मीडिया ने बताया पहला मरीज

कई ऐसी रिपोर्ट्स हैं जिनके मुताबिक चीन ने कम से कम 250 ऐसे लोगों की पहचान की है, जिन्हें 2019 में ही कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया था. अमेरिकी मीडिया ने भी इस महिला को ही पहला मरीज बताया था, लेकिन चीन सरकार ने इस बात को खारिज किया था कि ये महिला पेशेंट जीरो है.

चीन की थ्योरी अलग

वहीं चीन की थ्योरी है कि ये वायरस अमेरिकी सेना की प्रयोगशाला ने तैयार किया है. इसके बाद दोनों देशों में जुबानी जंग छिड़ गई थी. 57 साल की इस महिला ने कहा है कि अगर चीन की सरकार ने समय पर कदम उठाए होते तो मरने वालों की संख्या कम होती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement