दिल्ली के फैसले पर बिफरीं मायावती, कहा- बाहरी लोगों के इलाज पर रोक दुर्भाग्यपूर्ण

दिल्ली सरकार के अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल अब केवल दिल्ली के निवासियों का ही इलाज करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही इसका ऐलान कर चुके हैं. अब इस संबंध में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने इससे जुड़ा विस्तृत आदेश जारी कर दिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

  • 'बीमार लोगों का इलाज से मना करना दुर्भाग्यपूर्ण'
  • इस मसले पर केंद्र सरकार दखल दे- मायावती
  • दिल्ली में इलाज के लिए पहचान पत्र दिखाना जरूरी
कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप की वजह से दिल्ली ने अपने यहां बाहरियों के इलाज पर रोक लगाते हुए आदेश दिया है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में सिर्फ राजधानी का पहचान पत्र रखने वालों का ही इलाज किया जाएगा. इस फैसले को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अति-दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज सोमवार को दिल्ली सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है. यहां पूरे देश से लोग अपने जरूरी कार्यों से आते रहते हैं. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति अचानक बीमार पड़ जाता है तो उसको यह कहकर कि वह दिल्ली का नहीं है इसलिए दिल्ली सरकार उसका इलाज नहीं होने देगी, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्र को इसमें जरूर दखल देना चाहिए.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- आधार, वोटर ID, पानी का बिल.. दिल्ली में कोरोना के इलाज के लिए चाहिए ये दस्तावेज

इससे पहले रविवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी किया जिसके मुताबिक दिल्लीवासियों को इलाज के लिए अस्पताल में कुछ दस्तावेज दिखाने होंगे, जिसके बाद ही उनका इलाज किया जाएगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दिल्ली में दिल्ली सरकार के अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल अब केवल दिल्ली के निवासियों का ही इलाज कर सकेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही इसका ऐलान कर चुके हैं. अब इस संबंध में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने इससे जुड़ा विस्तृत आदेश जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें --- मजदूरों को लेकर केंद्र-राज्य पर बरसीं मायावती, कहा- सरकारों को चिंता नहीं

राजधानी में दिल्ली सरकार के अस्पतालों और प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के निवासियों का ही इलाज होगा. हालांकि इन अस्पतालों में बाहर के लोगों के लिए भी ट्रांसप्लांटेशन, ओनकोलॉजी, न्यूरोसर्जरी जैसे विशेष ट्रीटमेंट की सुविधा जारी रहेगी. इसके अलावा सड़क हादसे और एसिड अटैक आदि में घायल दिल्ली से बाहर के लोग भी इन अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे.

Advertisement

दिल्ली सरकार के अंतर्गत चलने वाले अस्पतालों में अगर दिल्लीवासी इलाज कराना चाहते हैं तो उन्हें कुछ दस्तावेज दिखाने पड़ेंगे. इलाज के लिए कुछ प्रमाण पत्र दिखाने होंगे जिनमें वोटर आईडी, बैंक/किसान/पोस्ट ऑफिस का करेंट पासबुक, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या इनकम टैक्स रिटर्न के कागजात हो सकते हैं.

अनलॉक-1 में मायावती की सलाह

मायावती ने दिल्ली सरकार के फैसले की आलोचना के अलावा एक और ट्वीट किया जिसमें आज सोमवार से अनलॉक-1 के तहत बाजार-मॉल खुलने से संबंधित है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उन्होंने कहा कि अनलॉक-1 के तहत आज से जो भी स्थल और बाजार आदि खोले जा रहे हैं वहां जाने के लिए लोगों को सरकारी नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए. यदि बहुत जरूरी है तब ही वहां जाना चाहिए, वरना जाने से बचना चाहिए. बीएसपी की उनके हित में यही सलाह है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement