मजदूरों को लेकर केंद्र-राज्य पर बरसीं मायावती, कहा- सरकारों को चिंता नहीं

बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि सरकारों को सड़क पर चल रहे मजदूरों की बिल्कुल चिंता नहीं है.

Advertisement
अभी भी जारी है मजदूरों की मुश्किलें (PTI) अभी भी जारी है मजदूरों की मुश्किलें (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

  • केंद्र-राज्य पर मायावती का वार
  • सरकारों को मजदूरों की फिक्र नहीं: मायावती
कोरोना वायरस महासंकट के बीच प्रवासी मजदूरों को हो रही परेशानी अभी खत्म नहीं हुई है. रोजाना प्रवासी मजदूरों को लेकर कोई संकट वाली खबर आ रही है. इस बीच अब बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

गुरुवार को ट्वीट कर मायावती ने लिखा, ‘जिस प्रकार से लॉकडाउन से पीड़ित व घर वापसी को लेकर मजबूर प्रवासी श्रमिकों की बदहाली व रास्ते में उनकी मौत आदि के कड़वे सच मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने हैं वह पुनःस्थापित करते हैं कि केन्द्र व राज्य सरकारों को इनकी बिल्कुल भी चिन्ता नहीं है, यह अति-दुःखद है’

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसके अलावा मायावती ने अदालत के द्वारा सरकार से जवाब मांगने की तारीफ की. मायावती ने लिखा, देश में लॉकडाउन के 65वें दिन यह थोड़ी राहत की खबर है कि माननीय न्यायलयों ने कोरोना वायरस की जांच/इलाज में सरकारी अस्पतालों की बदहाली, निजी अस्पतालों की उपेक्षा व प्रवासी मजदूरों की बढ़ती दुर्दशा व मौतों के सम्बंध में केन्द्र व राज्य सरकारों से सवाल-जवाब शुरू कर दिया है’.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि प्रवासी मजदूरों को लेकर लगातार दिल दुखाने वाली खबरें आ रही हैं. हजारों की संख्या में मजदूर अब भी सड़कों पर हैं, तो वहीं दर्जनों प्रवासी ट्रेनें अपने रास्ते से भटक गई हैं. बीते दिनों ऐसी ट्रेनों की खबर आई जो एक दिन का रास्ता 4-5 दिनों में तय कर रही है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इसके अलावा श्रमिक ट्रेनों में खाना, पानी ना मिलने के कारण मजदूरों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से दावा किया गया है कि अबतक चालीस लाख से अधिक प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट चुके हैं और लगातार ट्रेनें चलना जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement