बिहार में कोरोना के 138 नए मरीज, मरीजों की संख्या 7,100 के पार

बिहार स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार देर रात को संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आई थी, लेकिन आज शुक्रवार को दिन में इसे जारी किया गया. विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार तक राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 44 हो गई.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • पटना,
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार के पार
  • शुक्रवार को 138 नए मरीज सामने आए, अब तक 7178 संक्रमित
  • बिहार में गुरुवार तक कुल 1,39,584 नमूनों की जांच की गई

बिहार में भी कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार को 7,000 के आंकड़े पार करते हुए 7,040 तक पहुंच गया, जिसमें आज शुक्रवार को भी 138 मरीजों का इजाफा हो गया. अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7,178 तक पहुंच गई है.

बिहार स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार देर रात को संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आई थी, लेकिन आज दिन में इसे जारी किया गया. विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार तक राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 44 हो गई. राहत की बात रही कि अब तक 4,961 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने बताया कि गुरुवार तक राज्य में कुल 1,39,584 नमूनों की जांच की गई है. जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7,040 हो गई है. साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान 185 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, जबकि गुरुवार को 100 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. लेकिन शुक्रवार को और 138 नए मरीज सामने आ गए. 

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें
 

स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक राज्य में गुरुवार तक कुल 4,961 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 71 फीसदी है. बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1,987 सक्रिय मामले हैं.

3 मई के बाद दूसरे राज्यों से अपने गृह राज्य बिहार वापस आए 4,687 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. 

Advertisement

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कोरोना की चपेट में आने से अब तक 44 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा विशेष रणनीति के तहत नमूनों की जांच की जा रही है.

 


 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement