केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज पुडुचेरी के एक हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया.
पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने भी आज दिल्ली के ओखला स्थित हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया.
विश्व विख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने आज दिल्ली के ओखला स्थित हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया.
सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने भी आज अपनी पत्नी के साथ कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया.
भारत में बनी वैक्सीन अफ्रीकी देश रवांडा के राजधानी किगाली पहुंच गई है.
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बुधवार सुबह कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. भारत में वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है, इसी कड़ी में राष्ट्रपति को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.
एक मार्च से वैक्सीनेशन 2.0 शुरू होने के बाद करीब 50 लाख लोग को-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, करीब 5 लाख लोग जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है या 45 साल से अधिक (गंभीर बीमारी वाले) हैं उन्हें दो दिन में टीका लगा है. अगर अभी तक के कुल आंकड़ें की बात करें तो अभी तक डेढ़ करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.