घर पर पढ़ाई करेंगे बच्चे, मध्य प्रदेश में शुरू हुई 'मेरा घर-मेरा विद्यालय' योजना

सोमवार को इस योजना का पहला दिन था, लिहाजा खुद शिक्षा विभाग के अधिकारी गांव-गांव जाकर योजना को अमलीजामा पहनाने में लगे रहे. बता दें कि 31 जुलाई तक मध्य प्रदेश में सभी स्कूल बंद हैं.

Advertisement
बच्चों को दी जा रही हैं किताबें बच्चों को दी जा रही हैं किताबें

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:04 AM IST

  • आजतक की टीम ने भोपाल-राजगढ़ रोड स्थित कुराना गांव में लिया जायजा
  • स्कूल जैसा माहौल देने के लिए बकायदा टाइम टेबल भी तैयार किया गया है

कोरोना काल में जब बच्चे अपनी क्लास और पढ़ाई से दूर हैं तो स्कूल और किताबों से बच्चों की दूरी को कम करने के लिए मध्य प्रदेश में 'मेरा घर-मेरा विद्यालय' योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत बच्चे अब अपने घर पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे.

Advertisement

आजतक की टीम भोपाल-राजगढ़ रोड पर बसे कुराना गांव पहुंची, जहां इस योजना के तहत स्कूल का स्टाफ किताबों का बंडल अपने दो-पहिया वाहनों पर रखकर स्कूल में पढ़ने वाले प्राइमरी और मिडिल क्लास तक के बच्चों के घर किताबें पहुंचाने का काम कर रहा था.

साथ ही बच्चों को घर पर ही स्कूल जैसा माहौल देने के लिए बकायदा टाइम टेबल भी तैयार किया गया है. बच्चों को बताया गया है कि सुबह 10 से 1 बजे तक पढ़ाई करनी है. 1 बजे से 4 बजे तक आराम या दूसरा काम करना है. शाम 4 से 5 बजे तक खेल-कूद. रात 7 से 8 बजे नैतिक कहानियां सुननी हैं.

वहीं कोरोना के चलते बच्चों को भी स्कूल नहीं जाने का मलाल तो है, लेकिन अब किताबें मिलने के बाद बच्चे भी इसे पढ़ने के लिए उत्सुक हैं और सुबह से ही घर के अंदर या बरामदे में बैठकर किताब पढ़ रहे हैं.

Advertisement

इस पहल को लेकर स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी गई है. घर पर लगी पाठशाला में अगर बच्चों को जो टॉपिक समझ नहीं आ रहा, उसे बच्चे नोट कर टीचर से फोन पर पूछ सकते हैं या फिर स्टाफ खुद ही रोजाना कम से कम 5 बच्चों से घर जाकर संपर्क करेगा.

भारत में अब सिर्फ 16 ऐसे जिले, जहां नहीं है एक भी कोरोना केस

सोमवार को इस योजना का पहला दिन था लिहाजा खुद शिक्षा विभाग के अधिकारी गांव-गांव जाकर योजना को अमलीजामा पहनाने में लगे रहे. बता दें कि 31 जुलाई तक मध्य प्रदेश में सभी स्कूल बंद हैं.

सरकार को इस बात का अंदेशा पहले से है कि स्कूल खुल गए तो भी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए शायद ही तैयार हों, यही वजह है कि सरकार की कोशिश घर-घर स्कूल खोलने की है जिससे बच्चे कोरोना से तो दूर रहे लेकिन पढ़ाई-लिखाई से नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement