वाराणसी में मोदी-योगी के खिलाफ नारेबाजी, सब्जी कारोबारियों ने किया विरोध

वाराणसी के किसानों की नाराजगी मंडी के खुलने के समय में किए गए बदलाव को लेकर थी. किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी भी की.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

  • मंडी खुलने की टाइमिंग में बदलाव से किसान नाराज
  • सड़क पर लाखों रुपये की सब्जी फेंककर जताया विरोध

एक तरफ लोग लॉकडाउन में जरूरत की रोजमर्रा की चीजों के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, तो वहीं वाराणसी के किसानों को विरोध में अपनी लाखों रूपयों की सब्जियों को बीच सड़क फेंकना पड़ा. किसानों की नाराजगी मंडी के खुलने के समय में किए गए बदलाव को लेकर थी. किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी भी की.

Advertisement

दरअसल, समय-समय पर लॉकडाउन में लोगों को राहत देने के लिए स्थानीय प्रशासन परिस्थियों के मुताबिक छूट भी दे रहा है, लेकिन 10 तारीख से बाजारों और बड़ी मंडियों के खुलने के समय में बदलाव वाराणसी के लमही स्थीत सब्जी मंडी आने वाले किसानों को रास नहीं आया. इसका विरोध उन्होंने बीच सड़क अपनी लाखों रूपयों की सब्जी को फेंककर जताया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सब्जी मंडी को नए समय के मुताबिक, सुबह 8 बजे खुलना था, लेकिन किसान 7 बजे ही मंडी पहुच गए. इसको लेकर पुलिस मंडी के पदाधिकारियों से पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. इसके विरोध में किसान बिफर पड़े और बेचने के लिए लाई सब्जियों को बीच सड़क ही फेंककर बर्बाद करने लगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

व्यापारियों का कहना है कि होलसेल सब्जी मंडी में किसानों को पहले तड़के 3 से 6 बजे तक की छूट थी. फिर सब्जी फुटकर मार्केट में चली जाती थी, लेकिन अब वक्त सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का कर दिया गया, इस नए समय से किसानों को काफी दिक्कत तो आ ही रही है और तो और सब्जी भी खराब हो रही है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

किसानों का कहना है कि होलसेल मंडी के बाद फुटकर बाजार में सब्जी कब जायेगी? इसके चलते इस विरोध को अंजाम दिया गया है. इस पूरे मामले में आला-अधिकारी चुप हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement