आगरा में कॉलेज को बनाया जेल, लॉक डाउन तोड़ने वाले रखे जाएंगे

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आगरा जिला प्रशासन लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए अब बेहद सख्त हो गया है. आगरा में इंटर कॉलेज को जेल में बदल दिया गया.

Advertisement
आगरा पुलिस की ओर से लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ चलाया गया अभियान आगरा पुलिस की ओर से लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ चलाया गया अभियान

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

  • एमडी जैन इंटर कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल
  • लॉकडाउन तोड़ने वालों को रखने की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 250 को पार कर चुकी है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए अब बेहद सख्त हो गया है. लगातार लॉकडाउन के उल्लंघन को देखते हुए आगरा में इंटर कॉलेज को जेल में बदल दिया गया.

Advertisement

एमडी जैन इंटर कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल में 120 बंदियों को रखने की व्यवस्था की गई है. एमडी जैन इंटर कॉलेज के चार क्लास रूम और एक हॉल को बंदियों के लिए अस्थाई जेल में तब्दील कर दिया गया है. अब जो भी व्यक्ति लॉक डॉउन का उल्लंघन करता मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे इसी जेल में बंद किया जाएगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

नगर मजिस्ट्रेट का कहना है कि जो भी लोग शांति भंग करेंगे या धारा 144 का उल्लंघन करेंगे या फिर किसी भी तरह के अपराध में पकड़े जाएंगे. उन्हें फिलहाल अस्थाई जेल में रखा जाएगा. अस्थाई जेल का निर्माण कार्य पूरा करने के साथ परिसर में सैनिटाइजेशन करवा दिया गया है. मेडिकल टीम की तैनाती कर दी गई है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

इसके अलावा पेयजल और शौचालय की व्यवस्था भी दुरुस्त करवा दी गई है. जिला जेल के डिप्टी जेलर के साथ सात जेल कर्मियों की ड्यूटी भी अस्थाई जेल पर लगाई गई है. एमडी जैन इंटर कॉलेज में अस्थाई जेल बनाई गई है चार कमरे और एक हॉल में 120 बंधुओं को रखने की व्यवस्था की गई है

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1184 हो गई है. पिछले 24 घंटे में यूपी में 84 नए मरीज आए हैं. नोएडा में कोरोना पीड़ितों की तादाद 100 तक पहुंच गई है. इसके साथ ही आगरा में सबसे ज्यादा 257, लखनऊ में 167 मरीज हैं. उधर, गाजियाबाद में कोरोना पॉजिटिव मामलों के बढ़ते ही जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने दिल्ली गाजियाबाद के बीच आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement