घर लौट रहे मजदूरों की मौत का सिलसिला रूक नहीं रहा है. ताजा मामला हरियाणा के अंबाला का है. पैदल ही अपने गृह राज्य जा रहे मजदूर एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि कई मजदूर नेशनल हाईवे के जरिए अपने घर जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार इनोवा ने मजदूरों को कुचल दिया, जिसमें एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई है.
वहीं, दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसके चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है. पैदल जा रहे मजदूरों के एक्सीडेंट की यह पहली घटना नहीं है. औरंगाबाद रेल हादसे के शिकार मजदूर भी पैदल अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश जा रहे थे. वह थोड़ी देर आराम करने के लिए रेलवे ट्रैक पर बैठे और इसी मालगाड़ी उनको रौंदते हुए आगे बढ़ गई.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सोमवार को ही उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुलंदशहर से बिहार जा रहे एक साइकिल सवार श्रमिक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार इनोवा कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे साइकिल गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक को आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इसी दिन बिहार के सासाराम में स्विफ्ट कार की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई. साथी मजदूरों ने जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन दिया कि मृतक को उचित मुआवजा दिया जाएगा. 5 घंटे के प्रदर्शन के बाद मजदूरों ने रास्ता खाली किया.
सतेंदर चौहान