कोरोना का कहर: दिल्ली से लेकर पटना-देहरादून तक मंथन, केजरीवाल-नीतीश-तीरथ ने बुलाई बैठक

दिल्ली से लेकर मुंबई और भोपाल से लेकर लखनऊ तक कोरोना का हाहाकार मचा है. देश में लगातार दूसरे दिन दो लाख से अधिक केस आए हैं, ऐसे में अब सरकारें एक्टिव मोड में आती दिख रही हैं.

Advertisement
गाजियाबाद में श्मशान घाट के बाहर अंतिम संस्कार का लंबा इंतजार (फोटो: PTI) गाजियाबाद में श्मशान घाट के बाहर अंतिम संस्कार का लंबा इंतजार (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST
  • देश में कोरोना के कारण मचा हाहाकार
  • अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बुलाई मीटिंग
  • दिल्ली में आज से शुरू हो रहा वीकेंड कर्फ्यू

कोरोना का बढ़ता संकट शहर दर शहर और राज्य दर राज्य बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली से लेकर मुंबई और भोपाल से लेकर लखनऊ तक हाहाकार मचा है. देश में लगातार दूसरे दिन दो लाख से अधिक केस आए हैं, ऐसे में अब सरकारें एक्टिव मोड में आती दिख रही हैं.

शुक्रवार को कोरोना संकट के बीच अलग-अलग राज्य के मुख्यमंत्रियों ने अपने यहां अहम बैठक बुलाई है. जिसमें कोरोना से निपटने की तैयारियों पर मंथन किया जाना है. 

Advertisement

कौन मुख्यमंत्री कब करेगा बैठक?

-    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार शाम 4 बजे बैठक करेंगे. कोरोना को लेकर सभी अधिकारियों के साथ सचिवालय में बैठक की जाएगी. आज शाम से ही दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री की ये बैठक काफी अहम है. मुख्यमंत्री से पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दोपहर को पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

-    देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शाम पांच बजे अहम बैठक बुलाई है. बैठक में कुंभ को लेकर अहम फैसला हो सकता है. इसके अलावा हरिद्वार, देहरादून में धारा 144 भी लगाई जा सकती है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कुंभ का आयोजन हर किसी के निशाने पर है. बीते कुछ दिनों में काफी संत भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

Advertisement

-    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार शाम को सभी मंत्रालयों के अधिकारियों, जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक करेंगे. ये बैठक शाम साढ़े चार बजे होगी, जिसमें कोरोना की स्थिति को परखा जाएगा. बिहार में बीते दिन रिकॉर्ड 6 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए थे, जिसके कारण कई जगह पाबंदी भी लगाई गई हैं.

शुक्रवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी दिल्ली के अस्पतालों का हाल जाना. हर्षवर्धन सुबह एम्स पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टरों के साथ बैठक की और मरीजों का हाल भी जाना. हर्षवर्धन आने वाले दिनों में दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों का हाल जानेंगे. 

देश में कोरोना का हाल: 
•    24 घंटे में सामने आए कुल केस: 2,17,353
•    24 घंटे में हुई कुल मौतें: 1185
•    अबतक कुल केस की संख्या: 1,42,91,917
•    कुल एक्टिव केस की संख्या: 15,69,743
•    अबतक हुई कुल मौतें: 1,74,308  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement