कोरोना से पस्त इकोनॉमी को रफ्तार देने की तैयारी, चीन लोगों को बांट रहा अरबों के कूपन

बीजिंग की ई कॉमर्स कंपनी जेडी डॉट कॉम में शनिवार से कूपन मिलने शुरू हो गए हैं. ये कवायद अक्टूबर तक चलेगी जब चीन अपना राष्ट्रीय अवकाश मनाता है. इसके अलावा खपत बढ़ाने के लिए कैटरिंग, रिटेल, संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी लगभग 400 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement
खपत को बढ़ावा देने के लिए चीन कई कार्यक्रम शुरू कर रहा है. (फोटो- पीटीआई) खपत को बढ़ावा देने के लिए चीन कई कार्यक्रम शुरू कर रहा है. (फोटो- पीटीआई)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

  • बीजिंग में लोगों को मिल रहा है कपून
  • लोगों को मिलेंगे 1.71 अरब अमेरिकी डॉलर
  • खपत को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम
कोरोना से कराह रही अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए चीन अपने नागरिकों को कूपन बांट रहा है, ताकि सामानों की खपत बढ़े और अर्थव्यवस्था में उत्पादन और उपभोग का चक्र एक बार फिर से शुरू हो सके.

रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग में शनिवार से 1.71 अरब अमेरिकी डॉलर के कूपन लोगों को बांटे जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण का पहला शिकार बनने वाला चीन इससे हुए नुकसान की बात दुनिया से छिपा रहा है.

Advertisement

अरबों रुपये के कूपन बांट रहा चीन

चीन को हुए नुकसान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इकोनॉमी में जान फूंकने के लिए चीन को कूपन बांटने पड़ रहे हैं. इस कूपन का इस्तेमाल कर लोग ऑनलाइन सामान खरीद पाएंगे और होटलों में खाना खा सकेंगे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बीजिंग की ई-कॉमर्स कंपनी जेडी डॉट कॉम में शनिवार से कूपन मिलने शुरू हो गए हैं. ये कवायद अक्टूबर तक चलेगी, जब चीन अपना राष्ट्रीय अवकाश मनाता है. इसके अलावा खपत बढ़ाने के लिए कैटरिंग, रिटेल, संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी लगभग 400 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

चीन में खरीदारी सीजन की शुरुआत

इसके अलावा एक महीने तक चलने वाले बीजिंग कन्सम्शन सीजन की भी शुरुआत शनिवार को की गई. इस फेस्टिवल की शुरुआत चाइना मीडिया ग्रुप और बीजिंग म्युनिसिपल पीपुल्स गवर्नमेंट ने की है. इन सारी कोशिशों का उद्देश्य लोगों को खर्च करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि लगभग ठप पड़ चुकी चीन की अर्थव्यवस्था को स्पीड मिल सके.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कोरोना का केंद्र रहे हुबेई के सामान को बेचने की मुहिम

इसके अलावा हुबेई के सामानों की बिक्री को बढ़ाने के लिए एक इवेंट शुरू किया गया है. इसके जरिए लाइवस्ट्रीम, ऑनलाइन शॉपिंग, सुपर मार्केट डायरेक्ट परचेज से हुबेई के सामान बीजिंग शहर के लोग खरीद सकेंगे. बता दें कि कोरोना से सबसे पहले प्रभावित होने वाला चीन का वुहान शहर हुबेई प्रांत में ही है. कोरोना की वजह से इस राज्य को तगड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. अब यहां की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चीन की सरकार कई कोशिशें कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement