गुरुग्राम में 20 दिन में 45 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड में अब तक 600 जवान संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. असर ये हो रहा है कि अब फ्रंटलाइन वर्कर्स भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. गुरुग्राम पुलिस के 45 जवान 20 दिन में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • गुरुग्राम,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • गुरुग्राम के 45 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
  • होम आइसोलेशन में रहकर कर रहे इलाज

देश में कोरोना की दूसरी लहर अब डराने लगी है. संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. आम लोगों की मदद में लगे पुलिसकर्मी भी अब कोरोना की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. फ्रंटलाइन वर्कर्स के तौर पर महामारी के इस दौर में लोगों की सहायता कर रहे पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. गुरुग्राम पुलिस के 45 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, उत्तराखंड में भी 600 जवान कोरोना के शिकार हो चुके हैं.

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि 6 अप्रैल से लेकर अभी तक यानी 20 दिन में 45 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें एक एसीपी, 7 थाना प्रभारी, 6 हेड कॉन्स्टेबल, ईएएसआई, 18 कॉन्स्टेबल समेत अन्य स्टाफ शामिल है. जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमित सभी पुलिसकर्मी होम आइसोलेशन में रहकर ही अपना इलाज करवा रहे हैं. 

वहीं, उत्तराखंड में भी 600 जवान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि राज्य के 600 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 10 एसपी रैंक के अफसर भी शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement