कोरोना की चपेट में मिजोरम, दिल्ली-कोलकाता से आए 12 लोग संक्रमित

कोरोना वायरस के पहले मरीज के ठीक होने के बाद नौ मई को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता पचाउ ललमास्वमा ने बताया कि 12 में से 10 लोग दिल्ली से आए हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • कोरोना की चपेट में आया मिजोरम
  • 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि
  • दिल्ली और कोलकाता से आए थे ये सभी लोग

पहाड़ी राज्य मिजोरम भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. वहां 12 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. ये सभी लोग दिल्ली और कोलकाता से वहां पहुंचे थे. इससे पहले मिजोरम में 24 मार्च को कोरोना का पहला और अकेला मामला सामने आया था.

वहीं दो लोग हाल ही में कोलकाता से लौटे थे. सोमवार की रात को इनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

Advertisement

उन्होंने लोगों से चिंता ना करने की अपील की है क्योंकि सभी मरीजों को राज्य में आने के साथ ही आइसोलेट कर दिया गया था. इस बीच, महाराष्ट्र से विशेष ट्रेन से मिजोरम आ रही 26 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: असम में बारिश का कहर, तीन जिलों में भूस्खलन, 20 लोगों की मौत, कई घायल

पुणे मिजो वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वनलकिमा ने  बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब 11 बजे हुई जब सियातुल जिले के केफांग की निवासी मार्लिया पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के पास तेज गति से आ रही ट्रेन से गिर गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement