पहाड़ी राज्य मिजोरम भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. वहां 12 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. ये सभी लोग दिल्ली और कोलकाता से वहां पहुंचे थे. इससे पहले मिजोरम में 24 मार्च को कोरोना का पहला और अकेला मामला सामने आया था.
वहीं दो लोग हाल ही में कोलकाता से लौटे थे. सोमवार की रात को इनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
उन्होंने लोगों से चिंता ना करने की अपील की है क्योंकि सभी मरीजों को राज्य में आने के साथ ही आइसोलेट कर दिया गया था. इस बीच, महाराष्ट्र से विशेष ट्रेन से मिजोरम आ रही 26 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: असम में बारिश का कहर, तीन जिलों में भूस्खलन, 20 लोगों की मौत, कई घायल
पुणे मिजो वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वनलकिमा ने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब 11 बजे हुई जब सियातुल जिले के केफांग की निवासी मार्लिया पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के पास तेज गति से आ रही ट्रेन से गिर गई.
aajtak.in