मजदूर दिवस पर राहत: प्रवासी मजदूरों को लेकर अब केरल से भुवनेश्वर जाएगी स्पेशल ट्रेन

पिछले काफी दिनों से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर और कामगारों को अब वापस जाने की मंजूरी मिल गई है. झारखंड के बाद अब केरल से भी एक स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमित मिली है.

Advertisement
प्रवासी मजदूर और कामगार वापस जा सकेंगे घर (फोटो: PTI) प्रवासी मजदूर और कामगार वापस जा सकेंगे घर (फोटो: PTI)

गोपी उन्नीथन / मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

  • केरल से ओडिशा के लिए स्पेशल ट्रेन
  • कामगारों को वापस पहुंचाने के लिए ट्रेन

देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू हुए एक महीने से अधिक का वक्त हो गया है. इस बीच सबसे अधिक मुश्किलें प्रवासी मजदूरों को उठानी पड़ी हैं. अब करीब 40 दिन बाद सभी मजदूरों को घर वापस भेजने का काम शुरू हो गया है. शुक्रवार को मजदूर दिवस के मौके पर पहले तेलंगाना से झारखंड के लिए ट्रेन चली, अब एक और ट्रेन केरल से ओडिशा के लिए चलाई जाएगी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

केरल के एर्नाकुलम से ओडिशा के भुवनेश्वर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रेन में करीब 1000 मजदूरों को बैठने की अनुमति होगी. ओडिशा सरकार की अपील के बाद रेल मंत्रालय ने इस स्पेशल ट्रेन को चलाने की अनुमति दी है.

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, स्क्रीनिंग, क्वारनटीन जैसे नियमों का पालन करना होगा. वहीं, दूसरी ओर अभी कर्नाटक के लिए किसी भी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला नहीं लिया गया है.

मजदूर दिवस पर राहत: प्रवासी मजदूरों को लेकर अब केरल से भुवनेश्वर जाएगी स्पेशल ट्रेन

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड सरकार की अपील पर केंद्र सरकार ने तेलंगाना से झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति दी है. जिसमें 1200 से अधिक मजदूरों को बैठने की इजाजत दी गई है.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते दिनों ही अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों समेत अन्य लोगों को वापस जाने की अनुमति दी थी. इसके लिए कुछ गाइडलाइन्स जारी की गई थी. अभी मजदूरों की वापसी के लिए बसों की इजाजत दी गई है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

हालांकि, कई राज्य सरकारों ने केंद्र से विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है. इस बीच इन दो ट्रेनों को चलाया जा रहा है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में शुक्रवार को हो रही बैठक में मजदूरों के लिए विशेष ट्रेन चलाने पर कोई बड़ा फैसला हो सकता है.

बिहार, राजस्थान, झारखंड, महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने केंद्र से स्पेशल ट्रेन चलाने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement