देश में कोरोना का आंकड़ा 69 लाख पार, इन 22 राज्यों में राहत के संकेत

लगातार बढ़ते मामलों के बीच कुछ ऐसी खबर भी मिल रही हैं जो राहत देती हैं. देश के करीब 22 राज्य ऐसे हैं जहां पर पॉजिटिव रेट काफी कम है जो कोरोना के घटते ट्रेंड की ओर इशारा करता है. 

Advertisement
कोरोना के कहर के बीच राहत के संकेत कोरोना के कहर के बीच राहत के संकेत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • भारत में 69 लाख के पार कोरोना के केस
  • कई राज्यों में घटने लगा है पॉजिटिविटी रेट
  • राष्ट्रीय औसत से कम हुआ रेट

भारत में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को 70 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जिसके साथ ही कुल कोरोना केस की संख्या 69 लाख के पार पहुंच गई है. अबतक भारत में 1 लाख से अधिक मौतें भी हो चुकी हैं. लगातार बढ़ते मामलों के बीच कुछ ऐसी खबर भी मिल रही हैं जो राहत देती हैं. देश के करीब 22 राज्य ऐसे हैं जहां पर पॉजिटिव रेट काफी कम है जो कोरोना के घटते ट्रेंड की ओर इशारा करता है. 

Advertisement

बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर
कोरोना वायरस के आंकड़ों को देखें तो पिछले 11 दिनों में देश में नए केस का पॉजिटिविटी रेट 8.2 फीसदी पर पहुंच गया है. जबकि देश में 6 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में तो ये आंकड़ा 5 फीसदी से भी कम है. पॉजिटिविटी रेट का मतलब अगर सौ टेस्ट हो रहे हैं तो उनमें से कितने लोग कोरोना पॉजिटिव आते हैं. इस लिस्ट में देश के करीब 22 राज्य ऐसे हैं, जो राष्ट्रीय पॉजिटिव रेट से कम हैं. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जो मानक तैयार किए गए हैं, उनके मुताबिक प्रति दिन एक मिलियन की जनसंख्या पर 140 टेस्ट करने जरूरी हैं. भारत का लगभग हर राज्य इस मानक से काफी आगे बढ़कर टेस्टिंग कर रहा है. पूरे देश में अब प्रति दस लाख की जनसंख्या पर 60 हजार से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं. हालांकि, अमेरिका और ब्राजील के मुकाबले ये आंकड़ा काफी कम है. 

देश के जिन पांच राज्यों में पॉजिटिव रेट पांच फीसदी से भी कम हैं, उनमें बिहार, मिजोरम, गुजरात, उत्तर प्रदेश, झारखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. जबकि एक केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली में भी पॉजिटिव रेट काफी कम हैं.

भारत अब उन देशों में शामिल है जो हर रोज सबसे अधिक टेस्ट कर रहा है, देश में औसतन एक दिन में दस लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं. एक दिन में अधिकतम टेस्ट की संख्या 15 लाख तक भी पहुंची है, भारत में अब करीब 2000 टेस्टिंग लैब मौजूद हैं. और अबतक देश में कुल साढ़े आठ करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. यूपी, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे राज्य टेस्टिंग में सबसे आगे हैं. 

अगर देश में कुल केस की बात करें तो अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 6906151 हो गई है. जबकि 893592  केस एक्टिव हैं और अबतक कुल 5906069 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में अबतक 106490 मौतें कोरोना वायरस के कारण हुई हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement