1 जुलाई से देश में जीएसटी लागू होने जा रहा है. 8 नवंबर 2016 के बाद देश की अर्थव्यवस्था के लिए यह एक एतिहासिक कदम है. केन्द्र सरकार की कोशिश देश के टैक्स ढ़ांचे को बदलने की है जिससे कालेधन के संचार को रोका जा सके और बिजनेस में ब्लैक मार्केटिंग को पूरी तरह से खत्म किया जा सके. लेकिन इस मकसद से इतर जीएसटी काउंसिल ने सोने और सोने की ज्वैलरी पर टैक्स दर कम रखा है जिससे माना जा रहा है कि इसके चलते गोल्ड कारोबार पर लगाम लगाने में जीएसटी विफल हो सकता है. इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर पर भी जीएसटी के प्रभाव को और बारीकि से समझने के लिए हमने बात की इंडिया टुडे (हिंदी) के संपादक अंशुमान तिवारी से.