भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग्स का चलन लगातार बढ़ रहा है. हाल ही में आए Skyscanner के सर्वे में दावा किया गया है कि 85 फीसदी भारतीय डेस्टिनेशन वेडिंग के पक्ष में हैं. इस ट्रेंड पर किए गए सर्वे के मुताबिक जेनरेशन ज़ेड के 49 फीसदी लोग डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्साहित हैं जबकि 33 फीसदी मिलेनियल्स भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहते हैं.
सर्वे के मुताबिक 2024 में डेस्टिनेशन वेडिंग्स की संख्या में सालाना 13 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही 66 फीसदी भारतीय प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स के पक्ष में हैं. इनमें से 33 फीसदी परिवार और दोस्तों के साथ वीकेंड ट्रिप पर जाना चाहते हैं. 32 फीसदी क्रूज पर पार्टी करना पसंद करेंगे और 29 फीसदी इतालवी स्टाइल के भोज की कल्पना करते हैं.
हाई प्रोफाइल वेडिंग्स ने बढ़ाया ट्रेंड!
भारत में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जैसी हाई प्रोफाइल शादियों ने भी इस ट्रेंड को बढ़ावा दिया है. युवाओं में अब शादी को यादगार बनाने के लिए खुलकर खर्च करने की चाहत बढ़ गई है. सर्वे के मुताबिक 48 फीसदी भारतीयों को एशिया में डेस्टिनेशन वेडिंग्स करना पसंद है जिसमें थाइलैंड, जापान और मालदीव प्रमुख हैं.
वहीं, 31 फीसदी यूरोप में यूके, स्पेन, फ्रांस और इटली जाने की चाहत रखते हैं. गोवा, दुबई, बाली और बैंकॉक भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पसंदीदा शहरों में शामिल हैं. सर्वे में आगे कहा गया है कि 26 फीसदी लोग समुद्र तट पर सूर्यास्त के साथ शादी करना चाहते हैं जबकि 20 फीसदी जयपुर और उदयपुर में राजसी माहौल के बीच शादी की कल्पना करते हैं. 19 फीसदी को निजता वाली जगहों जैसे लेक कोमो और मसूरी में शादी करने की इच्छा है. इसी तरह 19 फीसदी लग दुबई, न्यूयॉर्क और बहरीन में ग्लैमरस शादी इवेंट्स की सोच रखते हैं.
12 महीने पहले शुरू होती है तैयारी!
डेस्टिनेशन वेडिंग्स का चलन ना केवल शादी को एक नया और रोमांचक रूप दे रहा है, बल्कि इसने भारत में शादियों की परंपरा को भी एक नई दिशा दी है. सर्वे के मुताबिक 45 फीसदी लोग अपने बजट को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए 50 परसेंट तक बढ़ाने को तैयार हैं. वेन्यू के टाइप और स्टाइल को ध्यान में रखकर 56 फीसदी लोग अपनी पसंद चुनते हैं. शहरों में उदयपुर, गोवा, और देहरादून की डेस्टिनेशन वेडिंग्स के तौर पर लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.
सर्वे में कहा गया है कि 62 फीसदी लोग डेस्टिनेशन वेडिंग की तैयारी 12 महीने पहले से शुरू कर देते हैं. 40 परसेंट लोग वेडिंग प्लानर्स की मदद लेते हैं जबकि 36 फीसदी परिवार और दोस्तों की सलाह पर डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बनाते हैं. Skyscanner के सर्वे का कहना है कि रोमांच और अलग अंदाज़ की चाहत ने इन युवाओं को डेस्टिनेशन वेडिंग की तरफ आकर्षित किया है.
आदित्य के. राणा