Polycab India: इस बड़ी कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे... सरपट भागे शेयर, 35 रुपये फ्री में मिलेंगे!

पॉलीकैब इंडिया को जनवरी से मार्च के दौरान 726.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है, जो कि सालभर पहले समान तिमाही में 546 करोड़ रुपये थे. इस लिहाज से सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 33% का उछाल देखने को मिला है.

Advertisement
Polycab India Q4 Result Polycab India Q4 Result

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

वायर और केबल बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया ने चौथी तिमाही के नतीज जारी कर दिए हैं. हर पैमाने पर कंपनी ने चौथी तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है. रिजल्ट आते ही Polycab India के शेयर में जोरदार तेजी देखी जा रही है. 

सबसे पहले रिजल्ट की बात करते हैं, पॉलीकैब इंडिया को जनवरी से मार्च के दौरान 726.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है, जो कि सालभर पहले समान तिमाही में 546 करोड़ रुपये थे. इस लिहाज से सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 33% का उछाल देखने को मिला है.

Advertisement

35 रुपये हर शेयर डिविडेंड का ऐलान

कंपनी की आय चौथी तिमाही में बढ़कर 6985.7 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले साल समान तिमाही 5591.8 करोड़ रुपये थी, यानी आय में भी 25 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी देखी गई है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA भी 1025.2 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 761.5 करोड़ रुपये था. मार्जिन भी सालाना आधार में 13.6 फीसदी से बढ़कर 14.7 फीसदी पर पहुंच गया है. 

धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ही पॉलीकैब इंडिया ने 350% तगड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है, यानी हर शेयर पर 35 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. इसको लेकर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 6 मई को मीटिंग हुई, जिसमें डिविडेंड पर मुहर लगी. कंपनी की ओर से यह 6 साल में सबसे बड़ी डिविडेंड राशि है. कंपनी ने इससे पहले जनवरी 2019 में 3 रुपये, मार्च 2020 में 7 रुपये और जुलाई 2021 में 10 रुपये के डिविडेंड दिए थे.

Advertisement

नतीजे के बाद शेयर में जोरदार तेजी  

इस बीच मंगलवार को Polycab India के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. दोपहर 2 बजे शेयर करीब 4 फीसदी चढ़कर 6025 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक महीने में शेयर करीब 22 फीसदी चढ़ा है, जबकि एक साल में महज 2 फीसदी की तेजी देखी गई है, इस शेयर का 52 वीक हाई 7605 रुपये है. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 91,234 करोड़ रुपये है. 

कंपनी के बारे में 

पॉलीकैब इंडिया ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वायर एंड केबल्स सेगमेंट में 22 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली. बता दें, पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड केबल सेगमेंट में देश की अग्रणी कंपनी है. जिसकी स्थापना 1964 में स्वर्गीय ठाकुरदास जयसिंघानी ने की थी. इसका मुख्यालय मुंबई में है. 

कंपनी 'पॉलीकैब' ब्रांड के तहत पावर केबल, कंट्रोल केबल, इंस्ट्रूमेंटेशन केबल, सोलर केबल, बिल्डिंग वायर, फ्लेक्सिबल केबल, कम्युनिकेशन केबल और रेलवे सिग्नलिंग केबल बनाती है. इसके अलावा FMEG (Fast Moving Electrical Goods) सेगमेंट में कंपनी पंखे, LED लाइटिंग, ल्यूमिनेयर, स्विच और स्विचगियर, सोलर प्रोडक्ट और पंप्स बनाती है. 

प्रमोटर जयसिंघानी परिवार के पास कंपनी का सबसे ज्यादा स्टेक है, इसके साथ ही FII और DII की हिस्सेदारी कंपनी की मजबूत बाजार विश्वसनीयता को दर्शाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement