PM Kisan Yojana: क्यों अटकी है 10वीं किस्त, जानें कब अकाउंट में क्रेडिट होगा पैसा?

PM Kisan Yojana Update: प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 10 वीं किस्त को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई अपडेट नहीं है. चूंकि पिछले साल की अंतिम किस्त 25 दिसंबर को जारी की गई थी, इसी कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भी किसानों को 25 दिसंबर से पहले पैसे मिल जाएंगे.

Advertisement
इस सप्ताह आ सकता है पैसा इस सप्ताह आ सकता है पैसा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • इस सप्ताह आ सकती है PM Kisan की 10वीं किस्त
  • 11 करोड़ से अधिक किसानों को मिल रहा है लाभ

PM Kisan Yojana Latest Update: देश के करोड़ों किसान PM Kisan Yojana की 10वीं किस्त बैंक अकाउंट में क्रेडिट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस किस्त (PM Kisan Yojana 10th Installment) के दो-दो हजार रुपये किसानों के खाते में पिछले सप्ताह ही जमा होने की उम्मीद थी. अब माना जा रहा है कि इस सप्ताह 25 दिसंबर तक किसी भी रोज अगली किस्त जारी की जा सकती है.

Advertisement

इस कारण लग रहे अनुमान

प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 10 वीं किस्त को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई अपडेट नहीं है. चूंकि पिछले साल की अंतिम किस्त 25 दिसंबर को जारी की गई थी, इसी कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भी किसानों को 25 दिसंबर से पहले पैसे मिल जाएंगे. ऐसे में योजना के लाभार्थी किसानों को अभी इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.

PM के कार्यक्रम से कयास तेज 

इस बीच बीते दिनों प्रधानमंत्री के एक कार्यक्रम के कारण कयासों को बल मिला. जैसे ही यह सूचना सामने आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 16 दिसंबर को किसानों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं, लोग उसी दिन 10वीं किस्त के आने के कयास लगाने लग गए. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. वह कार्यक्रम नेचुरल फर्मिंग के बारे में था.

Advertisement

ये है पैसे आने में देरी का कारण

दूसरी ओर किसान अगली किस्त का पैसा आने में हो रही देरी का कारण जानने को उत्सुक हैं. अगली किस्त बिना कारण देरी हो भी नहीं रही है. ज्यादातर राज्यों ने आरएफटी (rft) पर साइन तो कर दिया है, लेकिन अभी फंड ट्रांसफर ऑर्डर (FTO) जेनरेट नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि जब तक एफटीओ जेनरेट नहीं होता है, तब तक किसानों के खाते में पैसे नहीं डाले जाते हैं. एफटीओ जेनरेट होने के बाद ही किसानों के बैंक खातों में पैसे डाले जाते हैं. पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी स्टेटस में rft ही दिख रहा है.

11 करोड़ से अधिक किसानों को मिल रहा है लाभ

उल्लेखनीय है कि पीएम किसान योजना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. इसे पिछले लोकसभा चुनाव के ठीक पहले लॉन्च किया गया था. अभी इस योजना के लाभार्थियों (PM Kisan Yojana Benefeciaries) की संख्या बढ़कर 11.10 करोड़ से अधिक हो चुकी है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देश भर के करोड़ों किसानों को साल में छह-छह हजार रुपये दिए जाते हैं. यह राशि किसानों को दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है. सरकार ये पैसे डीबीटी (DBT) के तहत सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement