ये हैं भारत की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली 10 कंपनियां, RIL तीसरे नंबर पर... बैंकों का जलवा

Indian Company: मुनाफा कमाने के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज तीसरे नंबर पर है. भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में 69,648 करोड़ रुपये का लाभ कमाया. चौथे नंबर पर ICICI बैंक का नाम आता है.

Advertisement
Most Profitable Companies in India Most Profitable Companies in India

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

क्या आप जानते हैं भारत की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियां कौन-कौन सी हैं. आज हम आपको वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की टॉप-10 लाभ कमाने वाली कंपनियों के नाम बताते हैं. 

ACE इक्विटी डेटा के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 77,561 करोड़ रुपये के प्रॉफिट के साथ टॉप है, जो वित्त वर्ष 2023-24 के मुकाबले 67,085 करोड़ रुपये से 15.6% ज्यादा है. 29 मई 2025 को इसका शेयर मूल्य 797 रुपये और बाजार पूंजीकरण 7.12 लाख करोड़ रुपये था. SBI ने 5 साल में 397% का रिटर्न दिया है, जो बैंकिंग सेक्टर की मजबूती को दर्शाता है. 

Advertisement

दूसरे नंबर पर HDFC बैंक है, जिसने वित्त 2024-25 में कुल 70,792 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जो साल-दर-साल के आधार पर 10.5% ज्यादा है. इसका बाजार पूंजीकरण करीब 14.77 लाख करोड़ रुपये और शेयर मूल्य 1,929 रुपये था. एक साल में 28% और पांच साल में 103% का रिटर्न इसकी डिजिटल बैंकिंग और विलय के बाद की ताकत को दर्शाता है. 

तीसरे पायदान पर RIL 

मुनाफा कमाने के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज तीसरे नंबर पर है. भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में 69,648 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जो स्थिर रहा. इसका बाजार पूंजीकरण करीब 19.18 लाख करोड़ है. स्टॉक एक साल में 2% गिरा है, लेकिन पिछले 5 साल में 93% का रिटर्न मिला है. 

चौथे नंबर पर ICICI बैंक का नाम आता है, इसने पिछले वित्त वर्ष में 51,029 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जो 15.3% ज्यादा है. इसका स्टॉक एक साल में 32% और पांच साल में 339% बढ़ा, जिससे बाजार पूंजीकरण 10.4 लाख करोड़ रुपये रहा. 5वें पायदान पर काबिज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 48,553 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया, जिसमें 5.8% की बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन एक साल में 8% की स्टॉक गिरावट और 5 साल में 77% का रिटर्न देखा गया.

Advertisement

इसके अलावा ONGC और कोल इंडिया जैसी कमोडिटी कंपनियों को वैश्विक दबाव का सामना करना पड़ा. ONGC का लाभ 26.3% घटकर 36,226 करोड़ रुपये रहा, और स्टॉक में 10% की गिरावट आई. हालांकि पांच साल में 192% का रिटर्न मिला है. कोल इंडिया का लाभ 5.5% कम होकर 35,358 करोड़ रुपये रहा, और स्टॉक में 18% की गिरावट के बावजूद, पांच साल में 182% का रिटर्न मिला.

इकोनॉमी की ताकत हैं ये कंपनियां 

पिछले वित्त वर्ष में ITC लिमिटेड ने 70% की लाभ वृद्धि के साथ 34,747 करोड़ रुपये कमाए. ये स्टॉक एक साल में 3% गिरा, लेकिन 5 साल में 112% का रिटर्न दिया. भारती एयरटेल ने 349.4% की लाभ वृद्धि के साथ 33,556 करोड़ रुपये कमाए, जो मजबूत मोबाइल राजस्व और मार्जिन को दिखाता है, इसका स्टॉक एक साल में शानदार 35% और पांच साल में 244% बढ़ा है. एक्सिस बैंक ने 6.3% की लाभ वृद्धि के साथ 28,055 करोड़ रुपये कमाए, और इसका स्टॉक एक साल में 4% और पांच साल में 214% बढ़ा. 

बता दें, भारत की बढ़ती इकोनॉमी में कॉरपोरेट सेक्टर का बड़ा योगदान है, और वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) में शीर्ष 10 सबसे लाभदायक कंपनियों ने इसकी ताकत को और उजागर किया है. भारत की टॉप-10 सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली कंपनियों की लिस्ट में 4 बैंक्स हैं. FY25 में भारत की शीर्ष 10 सबसे लाभदायक कंपनियों ने बैंकिंग, टेलीकॉम और IT क्षेत्रों की ताकत को प्रदर्शित किया है. 

Advertisement

जानकारों की मानें तो SBI और ICICI जैसे बैंकों के दीर्घकालिक रिटर्न उन्हें निवेशकों के लिए आकर्षक बनाते हैं, जबकि रिलायंस जैसे समूह जोखिम और विविधता का संतुलन प्रदान करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement